आगरा में FSDA की बड़ी कार्रवाई, रोडवेज बस से पकड़ा 280 किलो नकली खोया

UP News: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने यूपी के आगरा में मिलावट खोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई की. दरअसल, एफएसडीए की टीम ने आगरा में रोडवेज बस से 280 किलोग्राम नकली खोया बरामद किया. जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update

UP News: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने यूपी के आगरा में मिलावट खोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई की. दरअसल, एफएसडीए की टीम ने आगरा में रोडवेज बस से 280 किलोग्राम नकली खोया बरामद किया. जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया.

UP News: शादियों के सीजन में मिलावटखोरों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए आगरा में एफएसडीएन ने रोडवेज बस से 280 किलो नकली खोया बरामद किया है. इस खोया को चार बोरियों में भर कर रखा गाय था. जो पूरी तरह मिलावटी था. टीम ने इस खोया को मौके पर ही नष्ट करा दिया. इसके बाद  एफएसडीए और परिवहन विभाग ने जांच तेज कर दी है और मिलावटखोरों पर सख्त कारवाई का भरोसा दिया है.

Advertisment

शादियों के सीजन में सक्रिय हो जाते हैं मिलावटखोर

बता दें कि शादियों के सीजन में दुग्ध उत्पादों की डिमांड बढ़ने की वजह से मिलावट खोर भी सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में वे दूध से बने खाद्य पदार्थों में जमकर मिलावट करते हैं. लेकिन ऐसे मिलावट खोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ जाता है. इसी सतर्कता के चलते आगरा में भी मिलावट खोरी पर बड़ी कार्रवाई की गई. जहां खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने मिलावटखोरों पर करारा प्रहार किया.

ईदगाह बस स्टैंड से जब्त किया गया नकली खोया

दरअसल, शुक्रवार को आगरा के ईदगाह बस स्टैंड पर एफएसडीए टीम ने रोडवेज बस से 280 किलो नकली खोया बरामद कर मिलावटखोरी का खुलासा  किया. इस नकली खोया को चार बड़ी बोरियों में पैक किया गया था. टीम ने इस नकली खोया को मौके पर ही नष्ट करा दिया. जांच के दौरान एफएसडीए अधिकारियों ने पाया कि बरामद खोया ना केवल पूरी तरह मिलावटी था बल्कि बेहद खराब परिस्थितियों में तैयार किया गया था. जिनमें खोए की जगह स्टार्च और रिफाइंड का मिश्रण मिला हुआ था.

हरियाणा के पलवल भेजा जा रहा था नकली खोया

इस मिलावटी खोये को टीम ने इसे पूरी तरह असुरक्षित घोषित कर दिया. खोये के कई पैकेटों में मरी हुई मक्खियां और मच्छर भी पाए गए. जिससे यह साफ हो गया कि मिलावटखोरों ने स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की सारी सीमाएं पार कर दी थी. जब अधिकारियों ने बस के चालक और परिचालक से पूछताछ की तो पता चला कि एक युवक बस स्टैंड पर आया था और उसने खोए से भरी बोरियों को पलवल भेजने के लिए दे दिया. युवक खुद बस में नहीं बैठा. एफएसडीए की टीम के मौके पर पहुंचते ही ये युवक फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के बाद अब कोलकाता में होगा गीता पाठ, बाबा रामदेव होंगे शामिल

UP News
Advertisment