Yamuna Flood Alert: दिल्ली में फिर बढ़ा बाढ़ का खतरा, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया 80 हजार क्यूसेक पानी

Yamuna Flood Alert: दिल्ली में बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है. यमुना के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने से राजधानी में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

author-image
Suhel Khan
New Update

Yamuna Flood Alert: दिल्ली में बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है. यमुना के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने से राजधानी में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

Delhi Flood Alert: पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश से मैदानी इलाकों में भी नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच दिल्ली में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है. दरअसल, यमुना के बढ़ते जलस्तर के चलते निचले इलाकों में फिर से बाढ़ आने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ने की वजह से दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिसका असर अगले 72 घंटों में दिल्ली में भी दिखाई देने लगेगा.

Advertisment

दिल्ली में बढ़ सकता है यमुना का जलस्तर

बताया जा रहा है कि हथिनीकुंड बैराज से 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने की वजह से दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ सकता है. इसके अगले 72 घंटे में दिल्ली में पहुंचने की संभावना है. जिससे दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ आने की संभावना बनी हुई है. दरअसल, पहाड़ों पर हो रही लगातार बरसात के चलते यमुना के साथ-साथ उसकी सहायक नदियां पूरे उफान पर है. पानी का ज्यादा बहाव होने की वजह से हस्तिकुंड बैराज से बीते दिन 80 हजार क्यूसिक पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा गया. उसके बाद दिल्ली में यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है.

बरसाती नदियों का पानी में बढ़ा रहा मुश्किल

हथिनीकुंड बैराज से आने वाले पानी की वजह से ही नहीं बल्कि बरसाती नदियों के चलते भी दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. क्योंकि भारी बारिश के चलते बरसाती नदियां भी उफान पर हैं. ऐसे में यमुना के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिससे दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भरने लगा है. हालांकि इससे पहले बारिश कम हुई तो दिल्ली में यमुना का जलस्तर भी कम हुआ था लेकिन अब इसमें फिर से तेजी देखने को मिल रही है.

पहले छोड़ा गया था दो लाख क्यूसेक पानी

बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसे ही यमुना नदी से इसी हथिनीकुंड बैराज से पानी 2 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया था और तब भी दिल्ली का निचला इलाका प्रभावित हुआ था. लेकिन इस बार यमुना नदी के साथ-साथ उसकी सहायक नदियां जो बरसाती नदियों के तौर पर यहां से पहाड़ों से निकलती हैं, उनमें भी  अब पूरा उफान देखने को मिल रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि अगले 72 घंटों में दिल्ली के निचले इलाके फिर से प्रभावित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Tariff Row: ट्रंप के टैरिफ को अमेरिका की अदालत ने कहा अवैध, कहा- ये कानूनों के अनुसार नहीं

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Cloudburst Live: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से मची तबाही, 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Delhi Floods Delhi flood alert yamuna water level Delhi Flood delhi yamuna flood live Yamuna Flood
Advertisment