Flood in Rajasthan: राजस्थान में बाढ़-बारिश ने मचाई तबाही, देखें VIDEO

राजस्थान में भारी बारिश और बाढ़ ने कई जिलों में तबाही मचा दी है. उदयपुर, सिरोही, अजमेर, पाली, कोटा जैसे शहर पानी में डूब गए हैं. लोग घरों में फंस गए हैं और कई जगह सड़कें व पुल टूट गए हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update

राजस्थान में भारी बारिश और बाढ़ ने कई जिलों में तबाही मचा दी है. उदयपुर, सिरोही, अजमेर, पाली, कोटा जैसे शहर पानी में डूब गए हैं. लोग घरों में फंस गए हैं और कई जगह सड़कें व पुल टूट गए हैं.

राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश से बुरा हाल हो गया है. कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित उदयपुर, सिरोही, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा और कोटा हैं. यहां पानी भरने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में फंस गए हैं और कई जगह सड़कें व पुल टूट गए हैं. प्रशासन और रेस्क्यू टीम लोगों की मदद कर रही है. ऊपर दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बाढ़ ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है.

इन जिलों में बरसीं आफत

Advertisment

उदयपुर में महज दो घंटे की बारिश ने कहर बरपा दिया. बेदला आड़ नदी में उफान आने से कई इलाके जलमग्न हो गए. कारजली कॉम्प्लेक्स में पहली मंजिल पूरी तरह पानी में डूब गई. लोगों को छतों पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ी. सफन चौराहे के आसपास भी सड़कों पर पानी भर गया. एक युवक लहरों में फंस गया, जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद रस्सी से बाहर निकाला गया.

सिरोही जिले में जवाई डैम के आठ गेट खोलने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. शिवगंज से सुमेरू जाने वाला पुल बह गया. मातर माता मंदिर के पास अचानक झरने में सैलाब आ गया, जिससे 200 से ज्यादा श्रद्धालु फंस गए. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. पिंडवाड़ा में सुखली नदी का पानी शहर में घुस गया. तहसीलदार कार्यालय, बालिका छात्रावास और मुख्य रास्ते जलमग्न हो गए.

अजमेर के स्वास्तिक नगर में बोराज तालाब की पाल टूटने से घरों में पानी भर गया. गाड़ियां पलट गईं और सामान खराब हो गया. लोगों के घर कीचड़ से पट गए. कई जगहों पर लोग खुद ही राहत की कोशिश कर रहे हैं.

पाली में जवाई डैम पूरी तरह भर चुका है और सात गेट खोल दिए गए हैं. भीलवाड़ा में तीन फीट तक पानी भर गया है. मांडल इलाके में एक मकान गिर गया. कोटा में बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई, जबकि बारा में पांच लोग झुलस गए.

मौसम विभाग का अलर्ट 

राज्य में तीन जिलों में रेड अलर्ट, पांच में ऑरेंज और 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 9 सितंबर से बारिश थम सकती है, लेकिन तब तक लोगों को कठिन हालात का सामना करना पड़ेगा. प्रशासन मदद कर रहा है, लेकिन कई जगह लोग खुद ही बाढ़ से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Road Accident: रोडवेज बस ने दो युवकों को मारी टक्कर, एक की कुचलकर मौत

यह भी पढ़ें- RSS Meeting: संघ की तीन दिवसीय बैठक जोधपुर में, भाजपा भी होगी शामिल; क्या राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर लगेगी मुहर

Rajasthan News rajasthan news in hindi Rajasthan News hindi Rajasthan Flood Flood in Rajasthan flood news
Advertisment