Akshay Kumar की हॉरर-कॉमेडी फिल्म में हुई इस साउथ के सुपस्टार की एंट्री, सेट से लीक हुई तस्वीर

अक्षय कुमार की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं, जिसमें अब उनकी एक्सपेक्टेशंस और भी ज्यादा बढ़ने वाली हैं.

अक्षय कुमार की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं, जिसमें अब उनकी एक्सपेक्टेशंस और भी ज्यादा बढ़ने वाली हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cvdcvdfvv

Image Credit: Social Media

Ram Charan On Set Of Bhoot Bangla: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में एक ऐसा परचम लहराया है जिसकी कई लोग अब भी बस कल्पना करते रह जाते हैं. अपनी धमाकेदार स्क्रीन प्रेसेंस और जानदार कॉमिक टाइमिंग के दम पर ना सिर्फ उन्होंने एक बड़ा फैन बेस हासिल किया है बल्कि कई बड़े एक्टर्स को भी इंस्पायर किया है. इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं जिसमें उनके साथ कई फेमस एक्टर्स भी शामिल हैं. इसी को लेकर एक फोटो सेट से लीक हुई है जिसमें तेलुगु इंडस्ट्री के काफी बड़े सुपरस्टार अक्षय के साथ दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

रामचरण दिखे फिल्म के सेट पर 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक फोटो तेजी से वायरल की जा रही हैं जिसमें अक्षय कुमार के साथ फिल्म के सेट पर तेलुगु सुपरस्टार रामचरण नजर आ रहे हैं, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय के साथ रामचरण भी जुगलबंदी में नजर आ सकते हैं, हालांकि मेकर्स ने अपनी तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो रामचरण फिल्म में एक प्रॉपर रोल कर सकते हैं या फिर शायद वो इस फिल्म में स्पेशल डांस सीक्वेंस में शामिल हो सकते हैं, जैसे कि उन्होनें सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान में' एन्टाम्मा' गाने में परफॉर्म करके अपना पार्ट प्ले किया था.

'भूत बंगला' के बारे में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वक्त अक्षय कुमार एक डांस नंबर के लिए शूट कर रहे हैं जिसमें उनके साथ वामिका गब्बी और मिथिला पालकर शामिल हो सकती है, इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, वामिका गब्बी, तब्बू, राजपाल यादव, जिशु सेनगुप्ता और कई अन्य कलाकार भी शामिल है. 

इस फिल्म को बॉलीवुड और मलयालम इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म मेकर प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया है जिन्होनें अक्षय कुमार के साथ 'हेरा फेरी', गरम मसाला', भागम भाग', 'फिर हेरा फेरी' और 'खट्टा मीठा' जैसी आइकोनिक फिल्म्स भी डायरेक्ट की हैं. 'भूत बंगला, 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ram Charan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें bhoot Actor Akshay Kumar Akshay actor ram charan bhooth bangla bhooth bangla movie bhooth bangla cast bhooth bangla release date bhooth bangla full cast
      
Advertisment