/newsnation/media/media_files/2025/03/21/8ihLeTvDCYBPo3rVS57t.jpg)
रणवीर सिंह Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक बार फिर अपने यूनिक स्टाइल की वजह से सुर्खियों में हैं. इस बार उनका नया लुक और एनर्जेटिक डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रणवीर का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लंबे खुले बालों में नजर आ रहे हैं. यह नया लुक फैंस को काफी आकर्षक लग रहा है और कई लोगों ने इसे उनका अब तक का सबसे जबरदस्त लुक बताया है.
डांस मूव्स ने मचाया तहलका
वायरल वीडियो में रणवीर सिंह अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने 'वॉट झुमका' पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर लाइटिंग और म्यूजिक के बीच रणवीर का एनर्जी लेवल जबरदस्त है. वह न सिर्फ डांस कर रहे हैं बल्कि अपने स्वैग और अंदाज से महफिल लूट ले जा रहे हैं. उनके चारों ओर मौजूद लोग भी उनके साथ झूमते दिख रहे हैं.
फैंस बोले- अलाउद्दीन फिर लौट आया
रणवीर के इस नए अवतार को देखकर फैंस पुरानी फिल्मों की यादें ताजा कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- 'अलाउद्दीन अब भी जिंदा है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'रणवीर हर बार खुद को रीइन्वेंट करते हैं. यही उन्हें खास बनाता है.' कई यूजर्स ने उनके हेयरस्टाइल को ट्रेंडी और बेमिसाल बताया है. सोशल मीडिया पर हर कोई उनके लुक और डांस की तारीफ कर रहा है.
स्टाइल और स्वैग दोनों का कॉम्बिनेशन
रणवीर सिंह हमेशा से अपने आउटफिट्स, हेयरस्टाइल और परफॉर्मेंस से लोगों को चौंकाते आए हैं. वो सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि यूथ के बीच फैशन ट्रेंडसेटर (fashion trendsetter) बन चुके हैं. उनका ये नया अंदाज इस बात का सबूत है कि रणवीर का चार्म अब भी वैसा ही है जैसा उनके करियर की शुरुआत में था.
रणवीर का वीडियो बना सोशल मीडिया हिट
कुछ ही घंटों में ये वीडियो हजारों बार देखा जा चुका है और इस पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों का कहना है कि रणवीर जैसे स्टार्स ही बॉलीवुड में एनर्जी और यूनिकनेस बनाए रखते हैं.
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने सलीम खान को गले लगाकर जीता सबका दिल, अवॉर्ड फंक्शन में दिखा इमोशनल पल