Allu Arjun को लेकर गणेश आचार्य ने कही ये बात, बोले 'मेरे डांस मूव्स की तारीफ की'

अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' के बाद से काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं, जिन्होनें ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस की नींव बल्कि कई एक्टर्स का फ्यूचर भी खतरे में दाल दिया है, ऐसे में फेमस डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उन्हें लेकर एक बात जाहिर की है.

अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' के बाद से काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं, जिन्होनें ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस की नींव बल्कि कई एक्टर्स का फ्यूचर भी खतरे में दाल दिया है, ऐसे में फेमस डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उन्हें लेकर एक बात जाहिर की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dfcdffv

Image Credit: Social Media

Ganesh Acharya On Allu Arjun: तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी के बारे में जितनी चर्चा की जाए, वो कम ही लगती है. साल 2024 में अपनी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' से जो आंधी इस सुपरस्टार ने उड़ाई है वो अब कई एक्टर्स और इंडस्ट्रीज के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, सबसे ज्यादा अचंभित करने वाली बात ये है कि फिल्म की आधी से ज्यादा मोती कमाई हिंदी बेल्ट से हुई है जिससे अल्लू अर्जुन के फैन बेस का अंदाजा आराम से लगाया जा सकता है, उन्हीं को लेकर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने एक बात कही है, जिससे अल्लू अर्जुन के फैंस और ज्यादा खुश हो जाएंगे.

Advertisment

गणेश ने बोला फिल्म इंडस्ट्री के बारे में 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गणेश ने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में तकनीशियनों को उनके काम के पूरा क्रेडिट नहीं मिलता है, गणेश ने कहा 'मैं इसका दोष पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को नहीं देता, लेकिन तकनीशियनों को पर्याप्त श्रेय नहीं मिलने की समस्या है, हालांकि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसा फेस नहीं करना पड़ा, पर लास्ट टाइम पर कोरियोग्राफी को बदलने का निर्णय कई बार लिया गया है, क्योंकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में अहंकार बहुत ज्यादा फैला हुआ खुद को ऊंचा मानने का जो कि पूरी तरह से गलत है.

अल्लू अर्जुन से मिला मुझे मेरा रेकग्निशन

आगे बात करते हुए गणेश ने कहा  'अल्लू अर्जुन ने मुझे फोन किया, मेरे डांस मूव्स की तारीफ की और कहा, मास्टरजी आप के वजह से हुआ, आप के वजह से लोग एप्रिसिएट कर रहे है, बॉलीवुड में किसी ने भी मुझे अपनी सफलता का श्रेय देने के लिए कभी फोन नहीं किया, उन्होंने मुझे हैदराबाद में एक सक्सेस पार्टी में भी बुलाया, मुझे लगा कि यह एक निजी मामला होगा जहां लोग खाते-पीते होंगे, लेकिन यह एक प्रॉपर इवेंट था जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए हर एक क्रू मेंबर को पुरस्कृत किया था, मैंने अपने जीवन में पहली बार कुछ ऐसा होते हुए देखा था और मेरे दिमाग में बस यही बात आई कि हमारी इंडस्ट्री में हम यहां ऐसा कुछ क्यों नहीं करते हैं?'

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Allu Arjun bollywood Pushpa 2 latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ganesh Acharya allu arjun hits Allu Arjun film Allu Arjun Pushpa 2
      
Advertisment