Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan Trolled: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो हर दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करते हैं. अब अपने नए पोस्ट की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
Amitabh Bachchan Trolled: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर सोशल मीडिया एक्स पर हर रोज कुछ ना कुछ पोस्ट करते हैं. बिग बी कई बार ऐसे पोस्ट कर जाते हैं, जिसे उनके फैंस समझ नहीं पाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. बिग बी ने इस बार जो पोस्ट किया है, उसे यूजर्स बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की हाउसफुल 5 (Housefull 5) के प्रमोशन से जोड़ रहे है. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल कया जा रहा है.
बिग बी ने पोस्ट में क्या लिखा?
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा- 'अहहा ! बिना मांगे PR हो गया.' अमिताभ बच्चन ने ये पोस्ट किस विषय में किया, ये तो उन्होंने नहीं बताया. लेकिन लोगों को लग रहा है कि उन्होंने ये बेटे अभिषेक बच्चन की हाउसफुल के प्रमोशन के लिए किया है. क्योंकि बीते दिन उन्होंने बेटे की फिल्म को लेकर एक्स पर ढेर सारे पोस्ट किए थे और प्रमोट किया था. वहीं, अब यूजर उन्हें ट्रोल कर कह रहे हैं- 'सर आप मोबाइल चलाने के लिए इतना सवेरे उठ जाते हो omg.' दूसरे ने लिखा- 'वॉकिंग PR, टॉकिंग PR, ईटिंग PR,ड्रिंकिंग PR ड्रीमिंग PR, ओवर डोज की वज़ह से PR पॉइजनिंग भी हो सकती है. कुछ PR और लोगो के लिए भी छोड़ दीजिए.'
फॉलोवर्स को लेकर मारा ताना
इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो बिग की फैन फॉलोइंग पर सवाल खड़े किए और कहा- 'इन्हीं हरकतों से फॉलोवर्स कम हो रहे हैं.' दूसरे ने लिखा- 'ये PR क्या है? प्रार्थना Request है. लेकिन सर, बिना मांगे तो कुछ नहीं मिलता है.' बता दें अमिताभ बच्चन ने बेटे की फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था- 'भाईयो... ऑल प्रेयर्स.' वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार रजनीकांत की फिल्म Vettaiyan में देखा गया था. इससे पहले वो कल्कि में भी नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- 'जमाना लगेगा उनको भुलाने में', आखिर किस एक्टर की याद में इमोशनल हुई कोंकणा सेन, शूटिंग सेट पर भी बहाए आंसू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us