/newsnation/media/media_files/2025/05/29/l9gUW5MMDsnT0v1CoS2M.jpg)
Konkona Sen Sharma Gets Emotional
Konkona Sen Sharma Gets Emotional: बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' को लेकर चर्चा में बनी हुई है. अनुराग बासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म का गाने 'जमाना लगे' हाल ही में लॉन्च किया गया. जिसके इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट पहुंची थी. इस दौरान कोंकणा सेन अपने एक को-स्टार का नाम सुन इमोशनल हो गईं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. वहीं, अनुराग बासु ने भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान भी हसीना दिवंगत एक्टर को याद कर रोया करती थी. चलिए जानते हैं, कोंकणा ने किस एक्टर को याद किया.
किसको याद कर इमोशनल हुई कोंकणा
इवेंट में जब कोंकणा सेन दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) को याद कर इमोशनल हो गईं. दरअसल, अनुराग बासु की फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' उनकी पिछली फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' (Life in a Metro) का स्पिरिचुअल सीक्वल है. जिसमें कोंकणा की जोड़ी इरफान खान के साथ नजर आई थी. ऐसे में हसीना से जब इरफान को याद करने के बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा- 'हां, कितनी बार ऐसा हुआ था. हम अभी इस बारे में चर्चा कर रहे थे. लेकिन बहुत बार उनकी याद आई. 'जमाना लगेगा उनको भुलाने में, मैं ये नहीं बताना चाहूंगी कि कब और किस वक्त. शायद आप जब फिल्म देखेंगे तब आप समझ जाएंगे.' कोंकणा की बातें सुनकर अनुराग बासु ने बताया कि हसीना सेट पर रोने लगी थी.
शूटिंग में रोई थी कोंकणा
अनुराग बासु ने भी इस दौरान इरफान के बारे में बात की और कहा- 'हम एक सीन शूट कर रहे थे जिसका टोन पिछली फिल्म से काफी मिलता-जुलता था. अचानक से उस सीन के दौरान कोंकणा रोने लगी थीं अभी भी अगर कोई इरफान के बारे में उनसे सवाल करेगा, तो मुझे डर है कि कोंकणा दोबारा रोना नहीं शुरू कर दें. हम उन्हें और KK को बहुत मिस करते हैं. हम हमारी पुरानी टीम को भी बहुत मिस करते हैं.' बता दें, 'मेट्रो...इन दिनों' में इस बार कोंकणा की जोड़ी पंकज त्रिपाठी संग नजर आने वाली है. इनके अलावा इस फिल्म में
आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख और अली फजल भी नजर आएंगे. ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढें- नाबालिग लड़की से इश्क कर बैठे थे शाहिद कपूर के पिता, फिर बेटे के पैदा होते ही टूटा दोनों का रिश्ता