/newsnation/media/media_files/2025/09/11/30-years-ago-aamir-khan-used-to-buy-old-jeans-from-stranger-for-his-rangeela-tapori-role-2025-09-11-13-43-10.jpg)
30 years ago Aamir Khan used to buy old jeans from stranger for his rangeela tapori role Photograph: (Facebook @Aamir Khan Fan Club)
30 Years ago Aamir Khan Used to Buy Old Jeans: 30 साल पहले आमिर खान की एक फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना जादू दिखाया था. 8 सितंबर, 1995 को उनकी फिल्म रिलीज हुई थी रंगीला. आमिर खान के साथ फिल्म रंगीला में उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ ने भी अहम भूमिका निभाई थी. हाल ही में एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म रंगीला का एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक समय था, जब आमिर खान अनजान लोगों से उनकी पहनी हुई जींस खरीदा करते थे.
रंगीला के किरदार के बारे में सुनकर करने लगे थे तैयारी
आमिर खान ने हाल ही में 'न्यूज 18' को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब राम गोपाल वर्मा ने उन्हें फिल्म रंगीला की कहानी सुनाई, तो उन्होंने नरेशन के दौरान ही फिल्म की खासियत को समझ लिया था. नरेशन के वक्त ही उन्हें समझ आ चुका था कि राम गोपाल वर्मा इस किरदार के साथ कुछ यूनिक करने वाले हैं. आमिर ने इस किरदार ने बारे में सुनकर ही मन में कुछ चीजें तैयार कर ली थीं.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने महसूस कर ली थी किरदार की एनर्जी
रामू हिंदी नहीं बोलते थे, उस वक्त वो अंग्रेजी में ही कहानी का नरेशन किया करते थे. आमिर ने बताया कि इसके बाद भी उन्होंने उस किरदार के तेवर और बॉडी लैंग्वेज को बहुत ही खूबसूरती के साथ पेश किया. एक्टर ने खुलासा किया कि उस पहले नरेशन को सुनकर ही उन्होंने किरदार की पूरी एनर्जी को फील कर लिया था.
किरदार मुन्ना के लिए आमिर ने ऐसे चुने कपड़े
फिल्म रंगीला में आमिर ने मुन्ना के किरदार को जानदार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में शायद कोई सोच भी नहीं सकता. अपने लुक को पूरा टपोरी जैसा दिखाने के लिए उन्होंने लोगों की पुरानी जींस मांगनी शुरू कर दी. एक्टर ने बताया कि जब भी वो सड़कों पर किसी को अपने किरदार जैसी जींस पहने हुए देखते थे, तो उनसे गाड़ी रोककर पूछ लेते थे कि क्या वो अपनी जींस उन्हें बेचना चाहते हैं? अगर उन्हें किसी के कपड़े फिट आते थे, तो वो उसे खरीद लेते थे.
लोगों ने की आमिर खान की मदद
आमिर ने बताया कि ये काम काफी रिस्की था. हालांकि, ज्यादातर लोग उनकी मदद करते थे. इस तरह से आमिर ने अपने मिस्टर परफेक्शनिस्ट के टैग को हमेशा बरकरार रखा.