/newsnation/media/media_files/2025/08/10/angry-elephant-attack-2025-08-10-13-08-12.jpg)
हाथी ने किया कार पर हमला Photograph: (Social Media)
Elephant Attack Video: हाथी धरती का सबसे विशालकाय जानवर है. जो मजबूत शरीर के साथ तेज दिमाग भी रखता है. इसीलिए हाथियों को सबसे समझदार जानवर भी माना जाता है. लेकिन कई बार हाथियों को गुस्सा आ जाता है और उसके बाद वह ऐसे तांड़व मचाते हैं जिसकी इंसान कल्पना भी नहीं कर सकता. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक हाथी जंगल से निकलकर हाइवे पर आ गया. उसके बाद हाथी ने गाड़ियों पर हमला कर दिया. उसके बाद क्या हुआ ये आप वीडियो में देख सकते हैं.
देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का बताया जा रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया है कि ये वीडियो देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का है. ये हाथी हाइवे पर स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आ गया. बताया गया हाथी ने पहले टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को उठाकर पटक दिया, जिससे वाहन चालकों और टोल कर्मियों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी एक हाथी ने शिव भक्त कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पलट दिया था.
देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक बार फिर हाथी ने टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को उठाकर पटक दिया, जिससे वाहन चालकों और टोल कर्मियों में दहशत फैल गई।
— bhUpi Panwar (@askbhupi) August 9, 2025
कुछ दिन पहले भी एक हाथी ने शिव भक्त कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को पलट दिया था।। pic.twitter.com/zmL8GohfFG
गजराज ने कार पर किया हमला
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंच जाता है. जहां कई कार और ट्रक खड़े हुए थे. हाथी को देखकर वहां खड़े वाहन चालकों में खलबली मच जाती है और उसके बाद वाहन चालक अपनी गाड़ियां इधर से उधर लेकर भागने लगते हैं. इसी दौरान एक कार को जिसे आगे जाने की जगह नहीं मिली उसी पर हाथी हमला कर देता है.
पहले हाथी कार के पास पहुंचता है और उसके बाद अपनी सूंड़ से कार के पिछले हिस्से को उठाकर पलटने की कोशिश करता है. हाथी के हमले से कार सवार बुरी तरह से घटना जाता है. जब तक वह अपनी कार को आगे बढ़ाता तब तक हाथी को अपनी सूंड़ से दूसरी ओर खिसका देता है जिससे कार का पिछला शीशा टूट जाता है. तब तक कार सवार तेजी से अपनी कार को लेकर निकल जाता है. उसके बाद हाथी मस्ती से बीच सड़क पर दूसरी ओर जाता दिखता है.
ये भी पढ़ें: बाइक पर आराम से सोकर किया बाबा ने खतरनाक स्टंट, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें: मगरमच्छ को मांस खिलाने की कोशिश में युवक पर हुआ हमला, वायरल वीडियो