मगरमच्छ को मांस खिलाने की कोशिश में युवक पर हुआ हमला, वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बुरी तरह से मगरमच्छ का शिकार हो जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बुरी तरह से मगरमच्छ का शिकार हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video of crocodile

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जा रहा है. वीडियो में एक युवक मगरमच्छ को मांस खिलाने की कोशिश करता दिख रहा है. शुरुआत में सब सामान्य लगता है, लेकिन कुछ ही पलों में दृश्य ऐसा मोड़ लेता है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

Advertisment

युवक की हरकत देख हर कोई हैरान

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक हाथ में मांस का टुकड़ा लेकर मगरमच्छ के बेहद करीब खड़ा है. मगरमच्छ पानी में मौजूद है और मांस को पाने के लिए बार-बार मुंह खोलकर झपटने की कोशिश करता है. युवक बार-बार मांस को उसके सामने लाकर थोड़ा पीछे खींच लेता है, मानो उसे चिढ़ा रहा हो. मगरमच्छ की आंखें मांस के टुकड़े पर टिकी रहती हैं और उसका हर मूवमेंट बेहद तेज और सतर्क दिखाई देता है.

मगरमच्छ मांस के टुकड़े पर करता है अटैक

कुछ कोशिशों के बाद मगरमच्छ अचानक जोरदार छलांग लगाता है और मांस का टुकड़ा छीन लेता है. लेकिन इसी दौरान वीडियो में ऐसा दृश्य आता है जिसने लोगों को हिला दिया. मगरमच्छ का मुंह युवक के बहुत नजदीक चला जाता है और अगले ही पल वह युवक को अंदर खींच लेता है. इसके बाद वीडियो धुंधला हो जाता है और यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि युवक के साथ आगे क्या हुआ.

युवक की हालत कैसी है? 

वीडियो की प्रामाणिकता को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कहां की है और युवक की हालत क्या है? कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह किसी रिसॉर्ट या वाइल्डलाइफ पार्क का दृश्य हो सकता है, जहां मगरमच्छों को करीब से देखने और खिलाने का अनुभव दिया जाता है. 

वहीं, कुछ यूजर्स इसे खतरनाक स्टंट बताते हुए इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. मगरमच्छ बेहद आक्रामक शिकारी होते हैं और उनके पास जाना या उन्हें उकसाना जानलेवा हो सकता है. पानी में या किनारे पर मौजूद मगरमच्छ पल भर में हमला कर सकता है, इसलिए उनसे सुरक्षित दूरी बनाए रखना ही सबसे समझदारी भरा कदम है.

ये भी पढ़ें- Man Attack on Crocodile : इतिहास में हुआ पहली बार... युवक ने पानी में छिपकर किया मगरमच्छ पर अटैक!

crocodile fight crocodile Crocodile Attack Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment