Bihar News: राहुल गांधी को सलाह देना पड़ा भारी? देखिए कैसे डॉ. शकील अहमद की नाराजगी खुलकर सामने आई

Bihar News: डॉ. शकील अहमद ने राहुल गांधी और कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर उठाए सवाल. आइए जानते हैं और किन मुद्दों पर खुलकर सामने आई डॉ. शकील की नाराजगी.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar News: डॉ. शकील अहमद ने राहुल गांधी और कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर उठाए सवाल. आइए जानते हैं और किन मुद्दों पर खुलकर सामने आई डॉ. शकील की नाराजगी.

Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद डॉ. शकील अहमद ने न्यूज नेशन से खास बातचीत में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति और राहुल गांधी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार राहुल गांधी को पार्टी मजबूत करने को लेकर सुझाव दिए, लेकिन यह बात उन्हें पसंद नहीं आई. डॉ. शकील अहमद ने साफ किया कि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और राजनीति से भी दूरी बनाने का ऐलान कर चुके हैं.

Advertisment

उनका कहना है कि राहुल गांधी सीनियर नेताओं से असहज महसूस करते हैं और पार्टी में युवाओं को आगे बढ़ाने की नीति पर चल रहे हैं. इसी वजह से पुराने नेताओं को किनारे किया जा रहा है. डॉ. शकील अहमद ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की सबसे बड़ी कमजोरी हिंदी में सहज न होना है, जिस पर मीडिया ने उनका मजाक उड़ाया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सलाह को गलत तरीके से लिया गया, जिससे आज युवा कांग्रेस उनके खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन की बात कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: देखिए, बेतिया महाराज स्टेडियम में 46 दुकानों पर क्यों चला बुलडोजर

Bihar rahul gandhi
Advertisment