Bihar News: बेतिया महाराज स्टेडियम में बिना वैकल्पिक व्यवस्था 46 दुकानों को तोड़े जाने से दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट, मामला हाई कोर्ट में लंबित.
Bihar News: बेतिया महाराज स्टेडियम परिसर में वर्षों से दुकान चलाकर अपने परिवार का पेट पाल रहे करीब 46 दुकानदारों की दुकानें बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के बुलडोजर से तोड़ दी गईं. दुकानदारों का कहना है कि जिला खेल संघ द्वारा निविदा प्रक्रिया के तहत उन्हें दुकानें आवंटित की गई थीं. 26 दुकानदारों से लीज एग्रीमेंट के तहत सिक्योरिटी मनी ली गई थी और बाकी दुकानदारों को भी अनुमति देकर दुकान चलाने दिया गया था.
दुकानदारों ने अपने खर्च से ईंट, बालू और अन्य सामग्री लगाकर दुकानें बनवाई थीं और ईमानदारी से अपना रोजगार चला रहे थे. अचानक प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने से उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है. दुकानदारों का आरोप है कि मामला पटना हाई कोर्ट में विचाराधीन है और कोर्ट ने 10 तारीख तक कार्रवाई पर रोक से जुड़ा आदेश दिया है, इसके बावजूद जबरन दुकानें तुड़वाई जा रही हैं. इससे दुकानदारों के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar News: देखिए कैसे सीतामढ़ी में सीएम के जाते ही मंच पर मच गया हंगामा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us