Bihar News: देखिए कैसे सीतामढ़ी में सीएम के जाते ही मंच पर मच गया हंगामा

Bihar News: कुछ ही पलों में मंच रणक्षेत्र जैसा नजर आने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, लेकिन मुख्यमंत्री के जाते ही पुलिस की सतर्कता कम हो गई.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar News: कुछ ही पलों में मंच रणक्षेत्र जैसा नजर आने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, लेकिन मुख्यमंत्री के जाते ही पुलिस की सतर्कता कम हो गई.

Bihar News: सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के खत्म होते ही एक अजीब और हैरान करने वाली स्थिति देखने को मिली. जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल से रवाना हुआ, वहां बना सुरक्षा घेरा पूरी तरह टूट गया. इसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय युवा और बच्चे मंच पर चढ़ गए. मंच पर लगी सजावट के सामानों को लूटने की होड़ मच गई. लोग महंगे गुलदस्ते, ताजे फूलों की मालाएं और सजावटी गुब्बारे छीनने लगे. कुछ ही पलों में मंच रणक्षेत्र जैसा नजर आने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, लेकिन मुख्यमंत्री के जाते ही पुलिस की सतर्कता कम हो गई. इसी का फायदा उठाकर लोग मंच पर पहुंच गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bihar News: NEET छात्रा की संदिग्ध मौत पर देखिए कैसे गरमाई राजनीति

Bihar CM Nitish Kumar
Advertisment