Dhurandhar फिल्म के Uzair Baloch ने की जमकर आदित्य धर की तारीफ, देखें वीडियो

Dhurandhar Actor Danish Pandor: 'धुरंधर' मूवी के उज़ैर बलोच उर्फ दानिश पंडोर ने हाल ही में न्यूज़ नेशन से खास बातचीत की. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दानिश ने कई मुद्दों पर बात की.

author-image
Uma Sharma
New Update

Dhurandhar Actor Danish Pandor: 'धुरंधर' मूवी के उज़ैर बलोच उर्फ दानिश पंडोर ने हाल ही में न्यूज़ नेशन से खास बातचीत की. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दानिश ने कई मुद्दों पर बात की.

Dhurandhar Actor Danish Pandor: मशहूर एक्टर दानिश पंडोर उर्फ 'धुरंधर' मूवी के उज़ैर बलोच ने हाल ही में न्यूज़ नेशन से खास बातचीत की. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दानिश ने कई मुद्दों पर बात की. वहीं इस दौरान उनसे पूछा गया कि इतने बड़े स्टार्स के साथ काम करके उन्हें कैसा लगा और उनका एक्सपीरियंस कैसा था? तो इस पर उन्होंने खुलकर बात की.

Advertisment

दानिश पंडोर ने कही ये बात

दानिश पंडोर ने कहा, "पहली बात तो यह कि आप इतने दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं. आपको अवसर मिला है इतने बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का. इतने सालों का एक्सपीरियंस है. और प्रशर इस चीज के लिए होता है कि आपसे कोई चूक ना हो जाए. आपसे  परफॉर्मेंस के दौरान कोई गलती ना हो जाए. हमें जब मौका मिलता है तो ऐसा होता है कि मेक और ब्रेक सिचुएशन होती है. वी हैव टू पुट आवर बेस्ट फुट फॉरवर्ड काउंट. इज योर लास्ट परफॉर्मेंस या तो प्रेशर रहता है, लेकिन जब आपके साथ डायरेक्टर इतना अच्छा हो जो आपको पूरी तरह से स्पेस दे और आप पर बिलीव करे और कहे कि मैंने तुझे यह बता दिया इस कैरेक्टर की यह सेंसिटिविटीज है.

इसके बाद तुझे जिस तरह से इस कैरेक्टर को खेलना है तू खेल. तेरे लिए खुला मैदान है अब, तो वो जब कॉन्फिडेंस एक डायरेक्टर आपको देता है तो उससे बड़ा मोटिवेशनल फैक्टर आपके लिए कुछ नहीं होता है. और इसलिए मैं एक्सट्रीमली ग्रेटफुल टू आदित्य सर फॉर गिविंग मी सच वंडरफुल ओपोरर्चुनिटी और उन्होंने पूरी तरह से मुझ पर इतना फेथ दिखाया ना वो बहुत बड़ी बात होती है."

ये भी पढ़ें: बैन के बावजूद पाकिस्तान में गर्दा उड़ा रही Dhurandhar, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

dhurandhar Uzair Baloch
Advertisment