दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम तहसीन सैयद है, जो मुख्य आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजी का दोस्त बताया जा रहा है. तहसीन को गुजरात के राजकोट से पूछताछ के लिए लाया गया था और रविवार (24 अगस्त) को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हमला और कनेक्शन
पुलिस के मुताबिक, 21 अगस्त को सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था. इस मामले में पहले ऑटो चालक खिमजी (41) को गिरफ्तार किया गया था. तहसीन ने खिमजी को 2,000 रुपये ट्रांसफर किए थे और दोनों लगातार संपर्क में थे. खिमजी ने मुख्यमंत्री के शालीमार बाग स्थित घर का वीडियो भी तहसीन को भेजा था.
मुख्य आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
खिमजी के खिलाफ राजकोट में कई मामले दर्ज हैं. 2017 से 2024 के बीच उस पर मारपीट और शराब रखने के पांच केस दर्ज हुए. उसे कई बार गुजरात मद्य निषेध अधिनियम और सीआरपीसी की धाराओं में कार्रवाई का सामना करना पड़ा. 2021 में उसे बॉम्बे पुलिस एक्ट के तहत देश निकाला भी दिया गया था.
हमले का मकसद
जांच में सामने आया कि खिमजी आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ आंदोलन करना चाहता था. उसने रामलीला मैदान में अन्ना हजारे जैसी रैली की योजना बनाई थी. आरोपी का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
फिलहाल खिमजी पांच दिन की पुलिस हिरासत में है. दिल्ली पुलिस उसके दोस्तों और परिवार से पूछताछ कर रही है. मामले की गहन जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो में सफर करना हुआ महंगा, इतना बढ़ाया गया किराया, ये हैं नई दरें
यह भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब बिना टिकट के नहीं मिलेगी एंट्री, जानें रेलवे ने क्यों उठाया ये कदम