नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब बिना टिकट के नहीं मिलेगी एंट्री, जानें रेलवे ने क्यों उठाया ये कदम

Indian Railway: रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए रेलवे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत अब बिना वैध टिकट वाले लोगों को स्टेशन पर एंट्री नहीं मिलेगी.

Indian Railway: रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए रेलवे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत अब बिना वैध टिकट वाले लोगों को स्टेशन पर एंट्री नहीं मिलेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
New Delhi Railway Station

बिना टिकट के नहीं मिलेगी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एंट्री Photograph: (Social Media)

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब बिना टिकट के एंट्री नहीं की जा सकेगी. दरअसल, भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए ये फैसला लिया है. जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके. ऐसे में रेलवे अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति देगा जिनके पास वैध टिकट होगा. यानी अब बिना टिकट के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाना संभव नहीं होगी. हालांकि ये अभी सिर्फ प्रयोग है जिसे एक महीने के लिए लागू किया गया है. अगर ये प्रयोग सफल रहता है तो रेलवे इसे इसे पूरे देश में लागू कर सकता है.

फरवरी में हुआ था नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा

Advertisment

बता दें कि इसी साल फरवरी में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के चलते हादसा हो गया था. इसी प्रकार के हादसों को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर के मुताबिक, इस हादसे के बाद रेलवे ने फैसला लिया कि स्टेशन पर अव्यवस्था और अनारक्षित डिब्बों में भीड़ को काबू में करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में यह ट्रायल शुरू किया गया है.

बता दें कि रेलवे बोर्ड ने पहले भी एक सफल प्रयोग किया था. जिसमें हर अनारक्षित कोच के लिए सिर्फ 150 टिकट ही जारी किए थे. यही नहीं सॉफ्टवेयर सिस्टम में 150 टिकट की तय सीमा पूरी होने के बाद टिकट जारी होना बंद हो जाता था. अधिकारियों के मुताबिक, इस व्यवस्था से भीड़ पर काफी हद तक नियंत्रण किया गया. हालांकि अभी तक अनारक्षित टिकटों पर कोई सीमा तय नहीं है. इसीलिए यात्री टिकट काउंटर या मोबाइल ऐप से जितने चाहें उतने टिकट ले सकते हैं.

त्योहारी सीजन में ट्रेनों में होती है भारी भीड़

बता दें कि त्योहारी सीजन में अनारक्षित कोच में क्षमता से ज्यादा यात्री भर जाते हैं. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक कोच में 80 यात्रियों की क्षमता होती है लेकिन उसमें 300 से 400 यात्री भर जाते हैं. जिससे त्योहारी सीजन में ट्रेनों में अफरा-तफरी मच जाती है. नई योजना के तहत शुरुआती स्टेशन से हर अनारक्षित कोच के लिए अब सिर्फ 150 टिकट ही जारी होंगे. जबकि बीच के स्टेशनों पर सिर्फ 20 प्रतिशत अतिरिक्त टिकट दिए जाएंगे. ऐसे में किसी ट्रेन में अनारक्षित कोच की संख्या 4 होती तो उसके लिए सिर्फ 600 टिकट ही जारी किए जाएंगे.

इन ट्रेनों में जारी होगा ये नियम

हालांकि रेलवे ये नियम सिर्फ उन ट्रेनों के लिए लागू करेगा जो अगले तीन घंटे तक चलने वाली होंगी. इससे इससे यात्रियों को सीट पाने में मुश्किल नहीं होगी. जिससे वे आसान और आरामदायक यात्रा कर पाएंगे. रेलवे के इस नियम से यात्रियों को काफी सुविधा होगी और वह अपना सफर आसानी से कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Nikki Murder Case: निक्की के हत्यारे पति के पैर में लगी गोली, पुलिस हिरासत से भाग रहा था

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस की शेड्यूल में किया बदलाव, अब यहां भी रुकेगी ट्रेन

Indian Railway Railway News INDIAN RAILWAYS Indian railway News New delhi railway station
Advertisment