Delhi AQI: दिल्ली की जहरीली हवा के चलते बढ़ा गंभीर बीमारियों का खतरा, ब्रिटिश डॉक्टरों किया दावा

Delhi AQI: दिल्ली वालों के स्वास्थ्य पर प्रदूषण का गहरा असर पड़ रहा है. ब्रिटिश डॉक्टरों ने दावा किया है कि जहरीली हवा के चलते आने वाले दिनों में दिल्ली में कई गंभीर बीमारियों का खतरना बढ़ सकता है.

author-image
Suhel Khan
New Update

Delhi AQI: दिल्ली वालों के स्वास्थ्य पर प्रदूषण का गहरा असर पड़ रहा है. ब्रिटिश डॉक्टरों ने दावा किया है कि जहरीली हवा के चलते आने वाले दिनों में दिल्ली में कई गंभीर बीमारियों का खतरना बढ़ सकता है.

Delhi AQI: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई गंभीर स्तर बना बना हुआ है. हवा में प्रदूषण और स्मोक का जहर हर सांस के लिए दिल्ली वालों के फेफड़ों को छलनी कर रहा है. दिल्ली वाले हर एक सांस के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं. बच्चे बीमार हैं, बुजुर्ग बेहाल हैं. ताजी हवा का एक झोंका मानो दिल्ली वालों के लिए एक सपना सा बन गया है. पूरी दिल्ली एनसीआर ज़हरीले स्मोक से जूझ रही है. इस वायु प्रदूषण के मद्देनजर ब्रिटिश डॉक्टरों ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है. उनके मुताबिक उत्तर भारत में लंग्स की बीमारियां बढ़ रही हैं. भविष्य में बड़ा संकट आ सकता है. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि फेफड़ों की बीमारियों की सुनामी आने वाली है.

Advertisment

दिल-दिमाग और फेफड़े पर हो रहा प्रदूषण का असर

ब्रिटिश डॉक्टरों के मुताबिक, प्रदूषण के चलते लंग्स कमजोर हो रहे हैं. शहर लगातार जहरीला होता जा रहा है. लंग्स कैंसर का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.  दिल्ली वालों के लिए ब्रिटेन से बड़ा अलर्ट आया है. ब्रिटिश डॉक्टरों की एक टीम ने बड़ी चेतावनी जारी की है. ब्रिटेन में भारतीय मूल के लंग्स और हृदय रोग विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायु प्रदूषण भारत का कोविड महामारी के बाद सबसे बड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट बन चुका है. अगर तुरंत कड़े कदम नहीं उठाए गए तो हर साल हालत और खराब होती जाएगी. डॉक्टरों की टीम के मुताबिक उत्तर भारत में लाखों लोगों के फेड़े को पहले ही गंभीर नुकसान पहुंच चुका है. एक बड़ी फेफड़े की बीमारियों की सुनामी आने वाली है.

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली को नहीं मिल रही प्रदूषण से राहत, एक्यूआई फिर 400 के पार

Delhi AQI
Advertisment