Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली एक बार फिर से वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है. आज दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास पहुंच गया.
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा एक बार फिर से बेहद खराब हो गई है. जिसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत समेत कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. इस बीत आज यानी शनिवार को राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचाकांक (एक्यूआई) बढ़कर 400 के पास निकल गया. हालांकि पिछले दो-दीन दिनों के दौरान दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ था. इसके बाद सरकार ने ग्रैप-4 की पाबंदियां हटा ली, लेकिन उसके बाद दिल्ली की हवा एक बार फिर से बदल गई.
कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 400 के पार
शनिवार सुबह अक्षरधाम मंदिर के आसपास धुंध की मोटी चादर देखने को मिली. अक्षरधाम इलाके में भी वायु प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कर और आंखों में जलन महसूस हुई. बता दें कि पिछले दो दिनों में दिल्ली में तेज धूप निकली और इस दौरान 22 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चली. जिससे लोगों को राहत जरूर मिली. लेकिन अब दिल्ली एक बार फिर से प्रदूषण की मार झेल रही है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी दिल्लीवालों को साफ हवा नसीब होने वाली नहीं है. वायु प्रदूषण का असर सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: ‘हमारे कारण ही होता है’, दिल्ली के वायु प्रदूषण के बारे में क्यों नितिन गडकरी ने कही ऐसी बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us