New Update
Lung Cancer Symptoms: दिल्ली में इन दिनों AQI का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि खुली हवा में सांस लेना भी लोगों के लिए जानलेवा बन गया है. प्रदूषण फेफड़ों के कैंसर की बड़ी वजह बन गया है.
Lung Cancer Symptoms: फेफड़ों का कैंसर एक खतरनाक प्रकार का कैंसर है. इसके कारणों में सिगरेट पीना और धुएं में रहना शामिल था. मगर अब दिल्ली-NCR के लोगों को यह कैंसर मानो तोहफे में मिलने लगा है. जी हां, सर्दियों की शुरुआत होने से पहले ही दिल्ली और उससे सटे इलाकों में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया था कि लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. अब भी राजधानी का AQI पूअर कैटेगरी में रहता है. प्रदेश की जहरीली हवा से लंग कैंसर होना बहुत आम हो गया है. अगर आपको भी अपने शरीर में ये लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो ये फेफड़ों के कैंसर के होने का संकेत हो सकता है.
Advertisment
कभी इग्नोर न करें ये लक्षण। Lung Cancer Signs
- लगातार खांसी होना.
- सीढ़िया चढ़ते समय सांस फूलना.
- सीने में भारीपन महसूस करना.
- मुंह में खून आना.
- खांसते समय खून आना.
- सांस फूलना या सफोकेशन महसूस करना.
- बोलने में दिक्कत होना.
- आवाज में बदलाव महसूस करना.
ऐसे करें बचाव
- मास्क पहनें.
- साफ पानी पिएं.
- प्रदूषित इलाकों में जाने से बचें.
- घर के बुजुर्गों और बच्चों को बाहर जाने से परहेज करना चाहिए.
- सिगरेट पीने से बचें.
- संतुलित भोजन खाएं.
- पर्याप्त नींद लें.
- खांसी या कोई और लक्षण महसूस करने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us