Drug Factory Exposed: देश की सबसे बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 हजार करोड़ की ड्रग्स बरामद

मुंबई के पास मीरा भायंदर में पुलिस ने देश की सबसे बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. जांच में 32,000 लीटर ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 12 हजार करोड़ बताई जा रही है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

मुंबई के पास मीरा भायंदर में पुलिस ने देश की सबसे बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. जांच में 32,000 लीटर ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 12 हजार करोड़ बताई जा रही है.

महाराष्ट्र के मीरा भायंदर पुलिस ने देश की सबसे बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जांच में पता चला कि ड्रग्स माफिया अब डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. सोशल मीडिया और चैट एप्स पर इमोजी कोड के जरिए ड्रग्स की डीलिंग की जा रही थी ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके. खरीदार और सप्लायर इमोजी जैसे “पिल”, “स्टार”, “डॉलर” आदि का उपयोग कर डील करते थे.

बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद

Advertisment

आपको बता दें कि पुलिस ने तेलंगाना के चेरापल्ली इलाके से 32,000 लीटर ड्रग्स बरामद की, जिसकी कीमत करीब 12,000 करोड़ बताई जा रही है. ट्रकों से ड्रम के ड्रम भरकर यह रॉ मटेरियल मीरा भायंदर लाया जा रहा था. जेसीबी मशीन की मदद से इसे उतारा गया. यह मामला अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स रैकेट माना जा रहा है.

इमोजी बने नए पासवर्ड

जांच में सामने आया कि ड्रग्स बेचने के लिए अब कोडवर्ड नहीं बल्कि इमोजी का उपयोग हो रहा है. पहले ड्रग्स को फिल्मी सितारों के नाम से बेचा जाता था, लेकिन अब चुपके से इमोजी के जरिए सौदा तय होता है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अभिभावकों को बच्चों की चैट पर नजर रखनी चाहिए ताकि वे नशे की गिरफ्त में न फंसें.

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का शक

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है. शुरुआती जांच में अंतरराष्ट्रीय तस्करी से जुड़े तार मिलने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस देश और विदेश में इसके नेटवर्क को खंगाल रही है.

सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति

महाराष्ट्र सरकार ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. मीरा भायंदर पुलिस की यह कार्रवाई सबसे बड़ी मानी जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई ड्रग्स बेचने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

यह भी पढ़ें- Breaking News: आज वाराणसी के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मॉरीशस के पीएम से करेंगे मुलाकात


यह भी पढ़ें- दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, ISIS मॉड्यूल के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी

Crime news Drug Factory Exposed Drug Factory Exposed in Telangana National News In Hindi national news
Advertisment