CM Yogi News: उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है. न तो गुंडों का और न ही बदमाशों का. ये बात खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएसी के स्थापना दिवस के मौके पर कही. उन्होंने अपने संबोधन में यूपी में कायम हो रहा कानून और व्यवस्था को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में गुंडों और माफियाओं का राज चलता था. पूर्ववर्ती सरकारों ने ऐसे लोगों को शह दे रखी थी. लेकिन हमारी सरकार ने आते ही ऐसे बदमाशों को चुन-चुन कर मारा है. उन्हें मिट्टी में मिलाया है. कई बदमाश खुद को बाहुबली कहलाने पर खुश होते हैं ऐसे बाहुबलियों को भी उनकी जगह दिखा दी गई. अब कोई अपराधी उत्तर प्रदेश में अपराध करने से पहले 100 बार सोचता है कि उसका हाल भी दूसरे बाहुबलियों जैसा न हो जाए.
यह भी पढ़ें - UP Rohingya Muslim: बॉर्डर से कैसे भारत में घुसे हजारों बांग्लादेशी, रोहिंग्या ने कैमरे के सामने कही ये बात