MP News: देखिए आखिर क्यों हो रही विदेशों तक CM मोहन यादव की चर्चा

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रविवार के कार्यक्रमों में कानपुर दौरा, विवाह समारोह में शामिल होना और बाल हृदय रोगियों के लिए विशेष कक्ष का लोकार्पण शामिल रहा.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रविवार के कार्यक्रमों में कानपुर दौरा, विवाह समारोह में शामिल होना और बाल हृदय रोगियों के लिए विशेष कक्ष का लोकार्पण शामिल रहा.

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रविवार के कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी सामने आई है. मुख्यमंत्री रविवार को कानपुर के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सशान की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए बधाई दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया.

Advertisment

कानपुर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक विशेष कक्ष का लोकार्पण किया. यह लोकार्पण पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के निवास पर किया गया. यह विशेष कक्ष बाल हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए बनाया गया है, जहां जरूरतमंद बच्चों को इलाज और देखभाल में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना की और कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए ऐसे प्रयास बेहद जरूरी हैं.

इसी बीच खबर है कि मुख्यमंत्री द्वारा अपनाए गए ‘मोहन मॉडल’ की चर्चा अब विदेशों तक पहुंच रही है, जिसे लेकर प्रदेश में सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: MP News: देखिए मध्य प्रदेश में कैसे लोगों को बनाया जाता है डिजिटल अरेस्ट का शिकार

MP News CM Mohan Yadav
Advertisment