Chhoti Diwali 2025: छोटी दिवाली की रात चुपके से करें नारियल वाला ये टोटका, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

छोटी दिवाली 2025 के मौके पर ज्योतिष शास्त्र में बताए गए नारियल से जुड़े विशेष उपाय को शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस रात विधि-विधान से नारियल का टोटका करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन, सौभाग्य व समृद्धि का स्थायी वास होता है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

छोटी दिवाली 2025 के मौके पर ज्योतिष शास्त्र में बताए गए नारियल से जुड़े विशेष उपाय को शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस रात विधि-विधान से नारियल का टोटका करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन, सौभाग्य व समृद्धि का स्थायी वास होता है.

पूरे देश में आज (19 अक्टूबर) छोटी दिवाली की धूम है. धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दिवाली पर्व की शुरुआत हो चुकी है. दीपावली का यह त्योहार धार्मिक दृष्टि से बहुत खास माना जाता है. इस दिन लोग माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और अपने घर में सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हैं.

Advertisment

छोटी दिवाली की रात का विशेष महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, छोटी दिवाली की रात किए गए विशेष उपाय पूरे साल के लिए शुभ फल देते हैं. इस दिन नारियल से जुड़े कुछ टोटके बहुत प्रभावशाली माने जाते हैं. कहा जाता है कि अगर इस दिन सही विधि से नारियल का उपाय किया जाए, तो मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और घर में धन-संपत्ति बढ़ती है.

नारियल का शुभ उपाय

ज्योतिषाचार्य पंडित कल्किराम के अनुसार, दीपावली से एक दिन पहले यानी छोटी दिवाली की रात हवन में उपयोग के लिए अखंड नारियल घर लाना चाहिए. इसे शुद्ध स्थान पर सुरक्षित रखकर पूजाघर में रखना चाहिए. दीपावली के दिन ब्रह्म मुहूर्त में इस नारियल को किसी को बताए बिना पास की नदी या तालाब में स्नान कराना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में स्थायी सुख-समृद्धि आती है.

दीपावली की शाम को करें यह पूजा

दीपावली के दिन सूर्यास्त के समय इस पवित्र नारियल को एक साफ कपड़े में बांधकर पूजा करनी चाहिए. इसके बाद इसे घर की तिजोरी या धन रखने वाली जगह पर स्थापित करना चाहिए. ऐसा करने से न केवल मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है, बल्कि आर्थिक परेशानियां भी दूर होती हैं और पूरे वर्ष धन की स्थिरता बनी रहती है.

दीपावली का सामाजिक और आध्यात्मिक महत्व

दीपावली केवल पूजा-पाठ का पर्व नहीं है, बल्कि यह परिवार में एकता, सकारात्मकता और आशीर्वाद का प्रतीक भी है. इस दिन दीप जलाना, लक्ष्मी पूजा करना और विशेष उपाय करना सब परंपरा और विश्वास का हिस्सा हैं. ये सभी क्रियाएं घर में आध्यात्मिक शांति के साथ आर्थिक और सामाजिक समृद्धि भी लाती हैं. छोटी दिवाली और दीपावली के इन शुभ उपायों को अपनाकर हर घर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- Chhoti Diwali 2025: छोटी दिवाली को क्यों कहा जाता है नरक चतुर्दशी? जानिए इसके पीछे का महत्व और परंपराएं

यह भी पढ़ें- Chhoti Diwali 2025: छोटी दिवाली पर यम दीपक जलाने का ये है शुभ मुहूर्त, जानें इसके पीछे की पौराणिक कथाएं

Chhoti diwali par nariyal ka upay chhoti diwali 2025 diwali 2025 Religion News Religion News in Hindi
Advertisment