छत्तीसगढ़ की DSP ने कारोबारी की ओर से लगाए आरोप का दिया जवाब, कहा-छवि को धूमिल करने की कोशिश

रायपुर के एक कारोबारी ने छत्तीसगढ़ की DSP कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर डीएसपी ने कहा, ये पूरी तरह से गलत, निराधार और चरित्र-हनन की तरह है

author-image
Mohit Saxena
New Update

रायपुर के एक कारोबारी ने छत्तीसगढ़ की DSP कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर डीएसपी ने कहा, ये पूरी तरह से गलत, निराधार और चरित्र-हनन की तरह है

DSP Kalpana Verma Case: छत्तीसगढ़ की DSP कल्पना वर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. वजह है कि कारोबारी दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर आरोप लगाए हैं. कारोबारी का दावा है कि DSP ने बीते कुछ सालों में दो करोड़ रुपये और महंगे तोहफे लिए हैं. इन तोहफों में 12 लाख के हीरे की अंगूठी, पांच लाख की सोने की चेन और टॉप्स, इनोवा क्रिस्टा कार और एक लाख का ब्रेसलेट लेने का आरोप है. उन्होंने शिकायत थाने में दर्ज कराई. अपने आरोपों के पक्ष में कई सबूत ​भी पेश किए और कहा कि डीएसपी अब उन्हें अन्य मामले में फंसाने की कोशिश में हैं. 

Advertisment

DSP कल्पना वर्मा पर लगाए आरोप 

कारोबारी दीपक टंडन ने बताया कि DSP कल्पना वर्मा से उसकी मुलाकात वर्ष 2021 में हुई थी. दोनों के बीच रिश्ते धीरे-धीरे गहरे होते चले   गए. दीपक का आरोप है ​कि वह लगातार पैसों की डिमांड करती रही है. इस दौरान उन्होंने दो करोड़ रुपये से अधिक की रकम डीएसपी को दी. कारोबारी के अनुसार, डीएसपी की डिमांड यही तक नहीं रुकी. DSP ने अपने भाई के नाम पर रायपुर की VIP रोड पर मौजूद एक होटल लिया. इसके बाद 30 लाख रुपये खर्च करके उसे अपने नाम करवा लिया. 

टंडन ने पुलिस को सबूत पेश किए 

कारोबारी दीपक टंडन ने इस मामले में शिकायत खम्हारडीह थाने में दी. इसके समर्थन में सबूत भी पेश किए हैं. कारोबारी  दीपक टंडन और डीएसपी कल्पना वर्मा के वाट्स एप चैट, होटल के सीसीटीवी फुटेज में दोनों साथ दिखाए. कारोबारी  ने आरोप लगाया कि महिला अधिकारी ने उन्हें फर्जी प्रकरणों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी है.  

डीएसपी कल्पना वर्मा ने क्या कहा

कल्पना वर्मा ने जानकारी दी कि उनके पिता और दीपक टंडन के बीच पूर्व में एक व्यवसायिक लेनेदेन से जुड़े विवाद लंबित हैं. इस लेनदेन से दीपक टंडन ने अपनी पत्नी बरखा टंडन को चेक दिया. ये बाउंस हो गया. इसके बाद मामला अदालत में पहुंचा. DSP के अनुसार, इस न्यायिक प्रक्रिया से बचने को लेकर उनका नाम जानबूझकर प्रकरण में खींचा गया. उनकी छवि को प्रभावित करने का प्रयास हो रहा है. 

डीएसपी ने कहा कि यह पूरी वित्तीय विवाद उनके पद, कार्यक्षेत्र या उनके व्यक्तिगत जीवन से किसी प्रकार भी जुड़ा नहीं है. इसके बाद भी मीडिया तथा अन्य माध्यमों से भ्रामक और तथ्यहीन सूचनाएं सामने पेश की जा रही है. उन्हें अनावश्यक रूप से विवादों में उलझाने का प्रयास हो रहा है. ये पूरी तरह से गलत, निराधार और चरित्र-हनन की तरह है. 

उन्होंने आगे कहा कि इजाजत के बिना फोटो तथा मेरे सोशल मीडिया (Instagram, Facebook, WhatsApp) से ली गई चीजों का उपयोग फर्जी चैट को तैयार करने में किया गया. यह एक तरह का आपराधिक कृत्य है. इस मामले में विधि विशेषज्ञों से परिजन सलाह ले रहे हैं. हम संविधान और कानून पर विश्वास रखते हैं. उसी मार्ग पर आगे बढ़ेंगे. 

 दंतेवाड़ा में पोस्टेड

आपको बता दें कि कल्पना छत्तीसगढ़ पुलिस में वर्ष 2017 बैच की डीएसपी हैं. वे मूलरूप से रायपुर की निवासी रही हैं. इस समय दंतेवाड़ा में पोस्टेड हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि वर्ष 2021 में डीएसपी कल्पना वर्मा महासमुंद में कार्यरत रहीं. अपने एक बैचमेट के माध्यम से उनकी मुलाकात दीपक टंडन से हुई. 

ये भी पढ़ें:गोआ नाइट क्लब मामले में बड़ी कार्रवाई, लूथरा भाइयों को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया

chhattisgarh DSP
Advertisment