/newsnation/media/media_files/2025/12/11/luthra-brother-2025-12-11-13-50-54.jpg)
थाइलैंड में हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स
Goa Night Club: गोवा की अर्पोरा में स्थित नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में 6 दिसंबर को भीषण आग लगने के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. कैफे के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया है. सूचना के आधार पर थाईलैंड की ओर से उन्हें हिरासत में लिया गया है. दोनों को थाईलैंड के मशहूर शहर फुकेट से हिरासत में लिया गया है। गोआ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने जाएगी.आपको बता दें कि गोवा क्लब में आग लगने के कुछ घंटों बाद भाइयों ने रात को 1:17 बजे थाइलैंड की फ्लाइट को बुक कराया, वे तभी से फरार हैं. इन्हें पकड़ने की कोशिश हो रही थी.
Goa fire tragedy | Owners of Birch by Romeo Lane, Gaurav and Saurabh Luthra, have been detained in Thailand and will be sent back. pic.twitter.com/3X5owyuuvn
— ANI (@ANI) December 11, 2025
दोनों के पासपोर्ट को किया रद्द
इस घटना के बाद भारत ने इंटरपोल को ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था. इसके बाद ही विदेश में गिरफ्तारी संभव हो सकी है. इसके अलावा विदेश मंत्रालय (MEA) ने दोनों भाइयों के पासपोर्ट को निलंबित किया है. इस तरह से वे किसी अन्य देश नहीं जा पाएंगे.
फुकेट के लिए टिकट बुक कराया था
बताया जा रहा है कि 6-7 दिसंबर की रात 1:17 बजे, जब आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, उस समय लूथरा ब्रदर्स ने एक ट्रैवल पोर्टल से फुकेट के लिए टिकट को बुक कराया था. तब पुलिस और प्रशासन आग से लोगों को बचाने के प्रयास में जुटी थी. उस समय आरोपी देश छोड़ने की तैयारी कर रहे थे.
गोवा क्लब हादसे में 25 की गई थी जान
आपको बता दें कि गोवा के नाइटक्लब में आग लगने के ममाले में 25 लोगों जिंदा जल गए. आग लगने के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है. मरने वालों 20 कर्मचारी और 5 टूरिस्ट बताए गए हैं. इतनी बड़ी घटना के बाद क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा दोनों इंडिगो फ्लाइट लेकर दिल्ली से थाईलैंड फरार हो गए थे. पुलिस ने उनके खिलाफ इंटरपोल से ब्लू नोटिस जारी किया था.
ये भी पढ़ें: Earthquake: जापान में एक बार फिर 6.5 तीव्रता का भूकंप, 48 घंटे के अंदर दूसरी बार जोरदार झटका
.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us