जंगल का सबसे ताकतवर और खतरनाक जानवर माना जाने वाला भालू आमतौर पर इंसानों से दूरी बनाए रखता है. गुस्से में आकर वह किसी पर भी हमला कर देता है. जंगल और सड़कों पर उसके हमले की कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया. यहां भालू न केवल मंदिर पहुंचते हैं बल्कि घंटी बजाकर भगवान की भक्ति करते दिखाई देते हैं.
शिव भक्त भालू
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस लाइन क्षेत्र के शिव मंदिर में रात के समय एक भालू पहुंचा. वह मंदिर की घंटी बजाने लगा. यह दृश्य स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भालू बड़े सहज ढंग से मंदिर की घंटी बजाता है और कुछ देर रुककर वहां से वापस चला जाता है. लोग इसे भगवान शिव की कृपा और भालू की भक्ति मानकर देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे “शिव भक्त भालू” कहा जा रहा है.
महासमुंद का चंडी माता मंदिर
आपको बता दें कि कांकेर ही नहीं, महासमुंद जिले के बागबाहरा में स्थित चंडी माता मंदिर भी भालुओं के कारण चर्चा में रहता है. यहां नियमित रूप से भालू मंदिर में आते हैं. खास बात यह है कि वे इंसानों की भीड़ के बीच बिना किसी डर के सीढ़ियां चढ़कर गर्भगृह तक जाते हैं, प्रसाद ग्रहण करते हैं और आरती में भी शामिल होते हैं. इस कारण यह मंदिर अब “भालू वाला मंदिर” नाम से भी जाना जाने लगा है.
आस्था और चमत्कार की कहानियां
मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों का दावा है कि यह परंपरा पुरानी है. पहले यहां शेर और नाग-नागिन मंदिर में दिखाई देते थे. अब पिछले कुछ सालों से भालू मंदिर में आकर माता की आरती में शामिल होते हैं. भक्त मानते हैं कि यह भालू मां चंडी के अनन्य भक्त हैं.
आपको बता दें, स्लॉथ भालू प्रजाति के ये जंगली जानवर आमतौर पर बेहद आक्रामक होते हैं. लेकिन मंदिर परिसर में उनका स्वभाव पूरी तरह बदल जाता है. वे बिना किसी को नुकसान पहुंचाए शांत ढंग से आरती देखते हैं और प्रसाद खाते हैं. स्थानीय लोग मानते हैं कि यह माता चंडी की विशेष कृपा है.
मंदिर में जब भालू आते हैं तो भक्त उन्हें प्रसाद में मूंगफली और नारियल खिलाते हैं. हैरानी की बात है कि इतने नजदीक आने पर भी ये भालू इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते. लोग इसे प्रकृति और भक्ति का अनोखा संगम मानते हैं.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh 6 Wife Case: पति की मौत के बाद मुआवजा लेने पहुंची 6 पत्नियां, प्रशासन जांच में जुटा
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: विधवा बहू पर फिसली चाचिया ससुर की नियत, घर में घुसकर करने लगा घटिया हरकत