Chhattisgarh News: विधवा बहू पर फिसली चाचिया ससुर की नियत, घर में घुसकर करने लगा घटिया हरकत

Keshkal: छत्तीसगढ़ के केशकाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को रौंद कर रख दिया. आरोप है कि चचिया ससुर ने अपनी विधवा बहू के साथ गंदा काम करने की कोशिश की.

Keshkal: छत्तीसगढ़ के केशकाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को रौंद कर रख दिया. आरोप है कि चचिया ससुर ने अपनी विधवा बहू के साथ गंदा काम करने की कोशिश की.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Keshkal Crime News

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

Kondagaon: छत्तीसगढ़ कीकेशकाल विधानसभा क्षेत्र के फरसगांव थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक विधवा महिला ने अपने रिश्ते के चाचा ससुर पर लगातार छेड़छाड़, अश्लील हरकत और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति की मौत के बाद चाचा ससुर की बुरी नीयत

Advertisment

प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद से उसका रिश्ते का चाचा ससुर फागूराम मण्डावी (55 वर्ष) उस पर बुरी नजर रखता है. वह अक्सर महिला को जबरन अपने साथ रहने के लिए कहता और मना करने पर गाली-गलौज व धमकी देता था.

घर में घुसकर अश्लील हरकत का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, 14 जुलाई को महिला जब घर में अकेली थी तभी आरोपी फागूराम जबरदस्ती घर में घुस आया. उसने महिला के साथ अश्लील हरकतें कीं और शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसके साथ कपड़े व शरीर से खींचतान करने लगा. विरोध करने पर उसने महिला से मारपीट की और जमीन पर पटककर फरार हो गया.

अगस्त में दोबारा की घटिया कोशिश

महिला ने आगे बताया कि 23 अगस्त की सुबह भी आरोपी घर के अंदर घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा. इस दौरान उसने धमकी दी कि चूंकि महिला का पति अब जीवित नहीं है और जमीन उसके नाम है, इसलिए अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह घर से निकाल देगा. इस दौरान भी उसने जबरन संबंध बनाने की कोशिश की और महिला से मारपीट की.

पुलिस कार्रवाई और आरोपी गिरफ्तार

महिला की शिकायत पर फरसगांव थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 109/2025 दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ धारा 74, 75(1)(i)(ii), 76, 333 बीएनएस के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू की गई है. फरसगांव एसडीओपी अभिनय उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि आरोपी फागूराम मण्डावी निवासी सरगीपाल पारा आलोर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

पुलिस ने लिया एक्शन

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिन्दे, महिला प्रधान आरक्षक बीना मण्डावी, आरक्षक मनोज वट्टी और नारायण शार्दूल की अहम भूमिका रही. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Kolkata Gangrape Case: कोलकाता गैंगरेप मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तारी, कॉलेज का सिक्योरिटी गार्ड अरेस्ट

Crime news chhattisgarh CG News In Hindi Chhattisgarh crime news state news Kondagaon CG News state News in Hindi
Advertisment