Patna Minor Children Killed: पटना में 2 बच्चों की मौत पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग, देखें VIDEO

पटना में दो बच्चों की रहस्यमयी मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने अटल पथ पर जमकर हंगामा किया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

पटना में दो बच्चों की रहस्यमयी मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने अटल पथ पर जमकर हंगामा किया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार (25 अगस्त) शाम अटल पथ पर हिंसक बवाल हुआ. पिछले दिनों पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में एक कार से दो बच्चों के शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ट्यूशन के लिए घर से निकले इन बच्चों की मौत की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. इसी रहस्य को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर आगजनी व तोड़फोड़ शुरू कर दी.

Advertisment

भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी, जिसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थीं. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एक वीवीआईपी की गाड़ी पर भीड़ टूट पड़ी. गुस्साई भीड़ ने कार के शीशे फोड़ दिए. हमले के दौरान वीवीआईपी की गाड़ी और एस्कॉर्ट गाड़ी किसी तरह मौके से निकल गई, लेकिन उनके साथ चल रहे पुलिसकर्मी और बॉडीगार्ड जान बचाकर पैदल भागे. इस घटना से अटल पथ पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात ठप हो गया.

पुलिस का बयान

पुलिस के मुताबिक, यह पूरा हंगामा दो बच्चों की मौत के मामले में जांच से नाराज होकर किया गया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. मौके पर हालात काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि उपद्रव, पथराव और तोड़फोड़ करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हालात को नियंत्रण में कर लिया है, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Bihar Road Accident: नालंदा में दर्दनाक हादसा, पानी भरे गहरे गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार, तीन दोस्तों की मौत

यह भी पढ़ें- Bihar News: रेड के डर से इंजीनियर ने एक रात में जला डाले 20 लाख रुपए, जानें छापे में क्या-क्या मिला
Minor Children Killed in Patna Patna Minor Children Killed Patna crime today news Patna Crime News Bihar News Hindi Bihar News
Advertisment