बिहार की राजधानी पटना में सोमवार (25 अगस्त) शाम अटल पथ पर हिंसक बवाल हुआ. पिछले दिनों पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में एक कार से दो बच्चों के शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ट्यूशन के लिए घर से निकले इन बच्चों की मौत की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. इसी रहस्य को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर आगजनी व तोड़फोड़ शुरू कर दी.
भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी, जिसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थीं. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एक वीवीआईपी की गाड़ी पर भीड़ टूट पड़ी. गुस्साई भीड़ ने कार के शीशे फोड़ दिए. हमले के दौरान वीवीआईपी की गाड़ी और एस्कॉर्ट गाड़ी किसी तरह मौके से निकल गई, लेकिन उनके साथ चल रहे पुलिसकर्मी और बॉडीगार्ड जान बचाकर पैदल भागे. इस घटना से अटल पथ पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात ठप हो गया.
पुलिस का बयान
पुलिस के मुताबिक, यह पूरा हंगामा दो बच्चों की मौत के मामले में जांच से नाराज होकर किया गया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. मौके पर हालात काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि उपद्रव, पथराव और तोड़फोड़ करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हालात को नियंत्रण में कर लिया है, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.