Chandra Grahan 2025: साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण रविवार यानी 7 सितंबर को लगेगा. ये एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को कुछ सावधानियां बरती जरूरी हैं. चलिए जानते हैं...
Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल यानी रविवार (7 सितंबर) को लगेगा. हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण को बहुत खास माना गया है. जहां विज्ञान इसे एक अद्भुत खगोलीय घटना बताता है. वहीं धार्मिक मान्यताओं में इसे शुभ अशुभ से जोड़ा जाता है. खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए ग्रहण का समय बेहद अहम माना जाता है क्योंकि यह विश्वास है कि इस दौरान निकलने वाली किरणें गर्भ में पल रहे शिशु पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं.
ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंट महिलाएं बरतें ये सावधानी
इस वजह से गर्भवती महिलाओं को कुछ विशेष सावधानियां रखने की सलाह दी जाती है. सबसे पहले तो कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंट महिलां को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. क्योंकि बाहर मौजूद ऊर्जा और रोशनी उनके और शिशु दोनों के लिए हानिकारक हो सकती है. इस समय घर की खिड़कियां और दरवाजे भी बंद या ढक देने चाहिए ताकि बाहर की रोशनी अंदर ना आ सके. ग्रहण काल में महिलाएं भजन, मंत्र, जाप या ध्यान कर सकती हैं. जिससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और मन को शांति मिलती है.
इन चीजों का ना करें इस्तेमाल
इसके साथ ही ग्रहण से पहले और बाद में स्नान करना भी बेहद जरूरी माना गया है. क्योंकि इसे शुद्धिकरण की प्रक्रिया समझा जाता है. वहीं इस दौरान कुछ काम करने से मना किया जाता है. जैसे तेज या नुकीली चीजों का इस्तेमाल, कैंची, ब्लेड, चाकू आदि का उपयोग वर्जित है. क्योंकि ऐसा करने से माना जाता है कि बच्चे पर शारीरिक दोष का असर हो सकता है. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय धातु के गहने जैसे पिन, चूड़ियां या सेफ्टी पिन भी पहनने से बचना चाहिए.
ग्रहण के दौरान ना करें ये काम
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं को सोने से भी मना किया गया है. हालांकि वह आराम जरूर कर सकती हैं. लेकिन कहा जाता है कि आलस्य से बचना चाहिए और समय का उपयोग ध्यान या प्रार्थना में करना चाहिए. खाने-पीने को लेकर भी मान्यताएं हैं. आमतौर पर ग्रहण के दौरान भोजन नहीं किया जाता लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए यह पूरी तरह संभव नहीं है. उन्हें अपने और शिशु के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हल्का सात्विक भोजन, ताजे फल और डॉक्टर की सलाह के अनुसार जरूरी दवाइयों का सेवन करना चाहिए. लंबे समय तक भूखे रहना गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में लगेगा या नहीं? जानें इससे जुड़ी सारी बातें
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: रविवार को लगेगा दुर्लभ चंद्र ग्रहण, 100 साल बाद आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा