/newsnation/media/media_files/2025/09/06/lunar-eclipse-or-blood-moon-2025-09-06-13-35-03.jpg)
सौ साल बाद आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा Photograph: (Social Media)
Chandra Grahan 2025: इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण रविवार यानी 7 सितंबर 2025 को लगेगा. ये चंद्र ग्रहण बेहद खास माना जा रहा है. क्योंकि ये एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. ज्योंतिषाचार्यों की मानें तो ये चंद्र ग्रहण 100 साल बाद लगने वाला सबसे अद्भुत चंद्र ग्रहण होगा. ऐसे में रविवार की रात आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, यह ग्रहण अत्यंत शक्तिशाली होगा. ये संयोग है कि ये ग्रहण पितृपक्ष के दौरान पड़ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये ग्रहण न सिर्फ आकाशीय ऊर्जा को प्रभावित करेगा बल्कि मानव मन और आत्मा पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अशुभ होता है ग्रहण
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, चंद्र या सूर्य ग्रहण लगना अशुभ होता है. क्योंकि ग्रहण के दौरान नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं. इसीलिए ग्रहण से पहले लगने वाले सूतक काल और ग्रहण के दौरान शुभ कार्यों के साथ कोई भी नया कार्य करने से मना किया गया है. ग्रहण के दौरान किसी भी शुभ कार्य, पूजा के साथ-साथ यात्रा करना भी वर्जित माना गया है. इसीलिए ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, जब ग्रहण समाप्त होता है तो मंदिर में शुद्धिकरण के साथ धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं.
जानें क्या है ग्रहण के पीछे वैज्ञानिक दृष्टिकोण
हालांकि, ग्रहण को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से एक खगोलीय घटना माना गया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है और सूर्य की रोशनी को रोक देती है. इसी खगोलीय घटना को चंद्र ग्रहण का जाता है. इस दौरान चंद्रमा किसी लाल गोले की तरह दिखाई देता है जिसे 'ब्लड मून' मून कहा जाता है. वहीं दूसरी ओर जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तो सूर्य ग्रहण होता है. इस बार लगना वाला चंद्र ग्रहण बेहद खास माना जा रहा है. क्योंकि ऐसा दुर्लभ संयोग सौ साल बाद हो रहा है.
ये है चंद्र ग्रहण का समय और सूतक काल
रविवार यानी 7 सितंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण से पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा. ये चंद्र ग्रहण रात 9.58 बजे शुरू होगा. जो 8 सितंबर रात 1.26 बजे तक चलेगा. इस चंद्र ग्रहण का चरम यानी मध्य ब्लड मून रात 11 से 12.22 बजे तक रहेगा. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा. यानी सूतक काल रविवार दोपहर 12.58 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में लगेगा या नहीं? जानें इससे जुड़ी सारी बातें
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: इस दिन लगेगा इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल का समय