Chandra Grahan 2025: इस दिन लगेगा इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल का समय

Chandra Grahan 2025: इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर यानी रविवार को लगने जा रहा है. ये चंद्र ग्रहण करीब साढ़े तीन घंटे तक चलेगा. ग्रहण से पहले सूतक काल लगेगा. इस दौरान सभी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है.

Chandra Grahan 2025: इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर यानी रविवार को लगने जा रहा है. ये चंद्र ग्रहण करीब साढ़े तीन घंटे तक चलेगा. ग्रहण से पहले सूतक काल लगेगा. इस दौरान सभी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Chandra Grahan 2025

रविवार को लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण Photograph: (Social Media)

Chandra Grahan 2025: देश में रविवार यानी 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. भाद्रपद मास पूर्णिमा तिथि को होने वाले चंद्र ग्रहण के दिन ही पितृपक्ष की भी शुरुआत होने वाली है. हर ग्रहण से पहले रविवार को लगने वाले चंद्र ग्रहण से पहले भी सूतक काल लगेगा. ऐसे में हर कोई सूतक काल के बारे में जानना चाहता है. क्योंकि सूतक काल में शुभ कार्यों का करना वर्जित माना जाता है. ऐसे में चंद्र ग्रहण से पहले सूतक काल का समय जरूर जान लें.

जानें किस समय लगेगा चंद्र ग्रहण

Advertisment

बता दें कि 7 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है. पूर्णिमा श्राद्ध से आठ को प्रतिपदा का श्राद्ध भी होगा. वहीं 7 सितंबर यानी रविवार को रात 9 बजकर 57 मिनट पर चंद्र ग्रहण की शुरुआत होगी. ये चंद्र ग्रहण साल एक बजकर 27 मिनट तक चलेगा. जबकि चंद्र ग्रहण का मध्य रात 11.41 बजे होगा. पूर्णिमा पर रविवार की रात लगने वाला ये चंद्र ग्रहण दुनियाभर के कई देशों में देखा जा सकेगा.

ये है सूतक का काल का समय

चंद्र ग्रहण से पहले सूतक काल शुरू होगा. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, सूतक काल की शुरुआत रविवार दोहर एक बजे से होगी. सूतक काल के शुरू होने से लेकर चंद्र ग्रहण मोक्ष होने तक किसी भी प्रकार का शुभ कार्य और अन्न ग्रहण कराना निषेध माना जाता है. ग्रहण के दौरान किसी भी मंत्र का जाप एवं गुरू मंत्र का जाप करने से सिद्धि की प्राप्ति होती है और शरीर निरोग रहता है.  ग्रहण के दौरान पूजा स्थलों, देवी मंदिरों, शिव मंदिरों, हनुमान मंदिर के कपाट भी बंद रहेंगे. उसके अगले दिन यानी सोमवार 8 सितंबर को प्रातःकाल मंदिरों के पट खोले जाएंगे.

कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण

7 सितंबर यानी रविवार को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. इसके साथ ही इस चंद्र ग्रहण को अंटार्कटिका, पश्चिमी प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, हिंद महासागर, यूरोप और पूर्वी अटलांटिक महासागर के कुछ हिस्सों में भी देखा जा सकेगा. भारत में, पूर्ण ग्रहण सहित ग्रहण की सभी अवस्थाएं देशभर में देखी जा सकेंगी.

21 सितंबर को लगेगा सूर्य ग्रहण

वहीं इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी इसी महीने लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को दिखाई देगा. हालांकि ये एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. जो भारत दिखाई नहीं देगा. भारतीय समयानुसार ये सूर्य ग्रहण सात 10.59 बजे शुरू होगी. जो रात करीब 3 बजकर 23 मिनट तक चलेगा. इस ग्रहण का मध्य सात 1.11 बजे होगा. ये ग्रहण 4 घंटे 24 मिनट तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: आज ही घर से दूर करें ये चीजें, वरना नाराज हो जाएंगे पूर्वज

ये भी पढ़ें: मरने के बाद इस वजह से पैरों की बांधी जाती हैं उंगलियां, आत्मा से है इसका संबंध

Dharma news in hindi Religion News in Hindi Lunar Eclipse 2025 lunar eclipse Chandra Grahan 2025
Advertisment