Border 2 का गाना Ghar Kab Aaoge फ्लॉप या हिट? यहां जानें

Border 2 Song Ghar Kab Aaoge: बॉर्डर 2 का नया गाना 'घर कब आओगे' ऑफिशियल तौर पर रिलीज हो चूका है. ऐसे में चलिए डिटेल में जानते हैं कि ये गाना हिट है या फ्लॉप?

author-image
Uma Sharma
New Update

Border 2 Song Ghar Kab Aaoge: बॉर्डर 2 का नया गाना 'घर कब आओगे' ऑफिशियल तौर पर रिलीज हो चूका है. ऐसे में चलिए डिटेल में जानते हैं कि ये गाना हिट है या फ्लॉप?

Border 2 Song Ghar Kab Aaoge: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार रहे हैं. वहीं हाल ही में इस फिल्म का नया गाना 'घर कब आओगे' ऑफिशियल तौर पर रिलीज हुआ. इतना ही नहीं, इस गाने ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों को छू लिया. आपको बता दें कि ये गाना 2 जनवरी को जैसलमेर की ऐतिहासिक धरती पर बेहद ग्रैंड लेवल पर लॉन्च किया गया, जहां BSF के जवानों और इंडियन आर्मी की मौजूदगी ने इस पल को और भी खास बना दिया. वहीं लॉन्च के कुछ ही घंटों के अंदर ये गाना यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंडिंग बन गया. ऐसे में चलिए डिटेल में जानते हैं कि ये गाना हिट है या फ्लॉप? 

Advertisment

ये भी पढ़ें: जय भानुशाली और माही विज ने कंफर्म किया तलाक, शादी के 14 साल बाद हुए अलग

Sunny Deol Border 2
Advertisment