/newsnation/media/media_files/2026/01/04/jay-bhanushali-and-mahhi-vij-confirm-divorce-2026-01-04-13-35-14.jpg)
Jay Bhanushali and Mahhi Vij
Jay Bhanushali and Mahhi Vij Confirm Divorce: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल माही विज और जय भानुशाली लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए थे. बीते कुछ समय से दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं, जिन्हें पहले माही विज ने अफवाह बताया था. हालांकि अब खुद माही विज और जय भानुशाली ने एक पोस्ट शेयर कर अपने सेपरेशन की पुष्टि कर दी है.
माही विज और जय भानुशाली हुए अलग
जी हां, दोनों ने सोशल मीडिया पर एक साझा पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी कि उन्होंने आपसी सहमति से अपनी राहें अलग करने का फैसला लिया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई लंबी पोस्ट में कपल ने साफ किया कि वो भले ही पति-पत्नी के रूप में अलग हो रहे हों, लेकिन आगे भी एक-दूसरे के दोस्त बने रहेंगे.
शेयर की ये पोस्ट
पोस्ट में माही और जय ने लिखा, “आज हम जिंदगी के इस सफर में अपनी-अपनी राहें अलग कर रहे हैं. हालांकि आगे भी हम एक-दूसरे का साथ देंगे. शांति, विकास, उदारता और इंसानियत हमेशा से हमारे फैसलों की नींव रही है. हमारे बच्चों- तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम यह वादा करते हैं कि हम बेहतरीन माता-पिता बनेंगे, अच्छे दोस्त रहेंगे और उनके लिए जो भी सही होगा, वही करेंगे.”
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/04/jay-bhanushali-and-mahhi-vij-2026-01-04-13-44-56.jpg)
उन्होंने आगे साफ किया कि इस फैसले के पीछे कोई नकारात्मकता नहीं है. पोस्ट में लिखा गया, “भले ही हम अलग रास्तों पर चलें, लेकिन हमारी कहानी में कोई विलेन नहीं है. कृपया किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले समझ लें कि हम ड्रामा नहीं, बल्कि शांति को प्राथमिकता देते हैं.”
भविष्य में भी एक-दूसरे का सम्मान करेंगे
माही विज और जय भानुशाली ने अपनी पोस्ट के अंत में यह भी कहा कि वो भविष्य में भी एक-दूसरे का सम्मान करेंगे और दोस्ती बनाए रखेंगे. साथ ही उन्होंने फैंस और मीडिया से इस फैसले का सम्मान करने और उन्हें प्यार और समझदारी देने की अपील की. गौरतलब है कि माही विज और जय भानुशाली टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में गिने जाते रहे हैं और उनके इस फैसले से फैंस भावुक नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ससुर बनने वाले हैं सलमान खान, जानिए कौन है भाईजान के खानदान की होने वाली दुल्हनिया?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us