ससुर बनने वाले हैं सलमान खान, जानिए कौन है भाईजान के खानदान की होने वाली दुल्हनिया?

Who is Ayaan Agnihotri girlfriend Tina Rijhwani: सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना रिझवानी के साथ सगाई कर ली है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं सलमान के खानदान के घर की बहू?

Who is Ayaan Agnihotri girlfriend Tina Rijhwani: सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना रिझवानी के साथ सगाई कर ली है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं सलमान के खानदान के घर की बहू?

author-image
Uma Sharma
New Update
Ayaan Agnihotri girlfriend Tina Rijhwani

Ayaan Agnihotri girlfriend Tina Rijhwani

Who is Ayaan Agnihotri Girlfriend Tina Rijhwani: सलमान खान को लेकर इन दिनों एक खबर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. कहा जा रहा है कि भाईजान जल्द ही ससुर बनने वाले हैं. ये सुनकर कई लोग हैरान हो सकते हैं, क्योंकि सलमान खान न तो शादीशुदा हैं और न ही उनके कोई बच्चे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि वो ससुर कैसे बन सकते हैं? तो बता दें कि इसका जवाब उनकी फैमिली से जुड़ा है.

Advertisment

सलमान खान की होने वाली बहु 

दरअसल, सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री के बेटे अयान अग्निहोत्री ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड टीना रिझवानी को प्रपोज किया है. अयान ने इस खास मौके की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वह घुटनों पर बैठकर टीना को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “Leaving the girlfriend title behind in 2025.” ऐसे में तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि आखिर अयान अग्निहोत्री की होने वाली मंगेतर टीना रिझवानी कौन हैं. तो चलिए हम आपको उनके बारे में बताते हैं.

कौन हैं टीना रिझवानी?

टीना रिझवानी एक लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर हैं और एक जाने-माने बिजनेसमैन की बेटी बताई जाती हैं. वह फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में अपने हाई-प्रोफाइल असोसिएशन के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा, टीना का कॉरपोरेट बैकग्राउंड भी है, हालांकि उनकी इनकम से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

अयान अग्निहोत्री का परिवार और करियर

अयान की मां अलवीरा खान अग्निहोत्री एक कॉस्टयूम डिजाइनर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने सलमान खान की कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलवीरा खान की नेटवर्थ लगभग 269 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं अयान के पिता अतुल अग्निहोत्री, जो अभिनेता रह चुके हैं, उनकी नेटवर्थ 60 से 200 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. अयान अग्निहोत्री फिलहाल अपना करियर बना रहे हैं. हाल ही में वह अपने मामा सलमान खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे. इस तरह अयान की शादी के बाद सलमान खान रिश्ते में टीना रिझवानी के ससुर कहलाएंगे, इसी वजह से यह खबर चर्चा में बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: अक्षय खन्ना ने रचा इतिहास, एक साल में 'धुरंधर' एक्टर ने बना डाला ये जबरदस्त रिकॉर्ड

Salman Khan Ayaan Agnihotri
Advertisment