/newsnation/media/media_files/2026/01/04/dhurandhar-akshay-khanna-2026-01-04-11-50-05.jpg)
Akshay Khanna
Akshaye Khanna New Record: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां, वो शाहरुख खान के बाद दूसरे ऐसे भारतीय अभिनेता बन गए हैं जिनकी फिल्मों की कुल वर्ल्डवाइड कमाई एक ही साल में 2000 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गई है. ये उपलब्धि उन्हें साल 2025 में रिलीज हुई दो बड़ी हिंदी फिल्मों ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ की बदौलत मिली है.
अक्षय खन्ना ने बड़े सितारों को किया पीछे
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय खन्ना की इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और साल की सबसे बड़ी कमर्शियल सफलताओं में अपनी जगह बनाई. इस उपलब्धि के साथ अक्षय ने प्रभास, अल्लू अर्जुन, रणबीर कपूर, आमिर खान और सलमान खान जैसे कई बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया है.
2025 में दो फिल्मों से बनाया रिकॉर्ड
साल की शुरुआत लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ से हुई. इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाई, जबकि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आए. ‘छावा’ 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी और इसने दुनियाभर में करीब 809 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
इसके बाद दिसंबर में रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने गैंगस्टर रहमान डकैत का दमदार किरदार निभाया. फिल्म अब तक 1167 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और 2025 की सबसे सफल हिंदी रिलीज बन गई है. इन दोनों फिल्मों की जॉइंट कमाई 2001 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है.
इससे पहले शाहरुख खान के नाम था यह रिकॉर्ड
वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहरुख खान के नाम था, जिन्होंने साल 2023 में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के जरिए करीब 2685 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. आमिर खान की ‘दंगल’ ने भले ही 2000 करोड़ से ज्यादा कमाए, लेकिन वह आंकड़ा एक ही साल में हासिल नहीं हुआ था. वहीं प्रभास की ‘बाहुबली 2’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ लगभग 1700 करोड़ के आसपास ही रुक गई थीं.
विलेन बनकर बटोरी तारीफ
खास बात यह है कि अक्षय खन्ना ने ये रिकॉर्ड मुख्य हीरो नहीं, बल्कि विलेन के किरदार निभाते हुए बनाया है. दोनों फिल्मों में उनकी सशक्त मौजूदगी ने कहानी को मजबूती दी और दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी जमकर सराहना मिली. फिलहाल ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस सफर जारी है और फिल्म 1100 करोड़ क्लब में मजबूती से बनी हुई है. अब दर्शकों को अक्षय खन्ना की अगली फिल्म ‘धुरंधर 2’ का बेसब्री से इंतजार है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us