/newsnation/media/media_files/2026/01/04/ikkis-box-office-day-3-2026-01-04-10-18-26.jpg)
Ikkis Box Office Day 3
Ikkis Box Office Day 3: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने फिल्म ‘इक्कीस’ से अपना पहला थिएटर डेब्यू किया है. इससे पहले वह ओटीटी फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आए थे. इक्कीस उनकी पहली बड़ी सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म है. फिल्म में अगस्त्य के काम को दर्शक पसंद कर रहे हैं.
फिल्म इक्कीस में दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी अहम भूमिका में दिखाई देते हैं. यह उनकी आखिरी फिल्म बताई जा रही है. इसी वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों में खास उत्सुकता थी.ऐसे में चलिए हम आपको फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
फिल्म नहीं पकड़ पा रही रफ्तार
फिल्म रिलीज से पहले काफी चर्चा में रही. क्रिटिक्स से भी इसे अच्छे रिव्यू मिले. इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीद के मुताबिक रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है. माना जा रहा है कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता का असर इक्कीस की कमाई पर पड़ा है.
3 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने करीब 7 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन कमाई घटकर 3.5 करोड़ रुपये रही. तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 15.15 करोड़ रुपये हो गया है. रविवार को कमाई बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
क्या बजट निकाल पाएगी फिल्म?
फिल्म से अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है. वहीं जयदीप अहलावत अहम भूमिका में हैं. इक्कीस को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजान इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की लंबाई 2 घंटे 24 मिनट है.
फिल्म के बजट को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. मौजूदा कमाई को देखते हुए फिल्म को अपना बजट निकालने के लिए आगे मजबूत प्रदर्शन करना होगा.
यह भी पढ़ें: HIV पॉजिटिव रोल के लिए 1 रुपये फीस लेकर Salman Khan ने जीता फैंस का दिल, जानें पूरी कहानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us