HIV पॉजिटिव रोल के लिए 1 रुपये फीस लेकर Salman Khan ने जीता फैंस का दिल, जानें पूरी कहानी

Salman Khan: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में बने हुए है. इसी बीच सलमान का 'HIV' वाला किस्सा सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

Salman Khan: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में बने हुए है. इसी बीच सलमान का 'HIV' वाला किस्सा सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
HIV Positive man role played by salman khan after entire industry refused in phir milenge

Salman Khan Photograph: (Instagram)

Salman Khan: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में बने हुए है. सलमान खान की इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. इसी बीच सलमान से जुड़ा एक पुराना किस्सा जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

HIV पॉजिटिव का किरदार निभाया 

सलामन के करियर से जुड़ा एक पुराना लेकिन बेहद खास किस्सा फिर से चर्चा में आ गया है. साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'फिर मिलेंगे' में सलमान खान ने HIV पॉजिटिव व्यक्ति का किरदार निभाया था. उस दौर में इस तरह का रोल करना किसी सुपरस्टार के लिए बड़ा रिस्क माना जाता था. बताया जाता है कि इस किरदार को करने से पहले कई बड़े एक्टर्स ने साफ इनकार कर दिया था. वजह थी फिल्म की संवेदनशील कहानी और नट में हीरो की मौत. लेकिन सलमान ने बिना किसी नखरे के इस रोल के लिए हामी भर दी.

फिल्म के लिए सिर्फ 1 रुपये ली थी फीस 

सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि सलामन खान ने इस फिल्म के लिए सिर्फ 1 रुपये फीस ली थी. भाईजान का मकसद पैसे कमाना नहीं, बल्कि समाज तक एक जरूरी संदेश पहुंचाना था. भले ही फिल्म का अंत फैंस को उदास कर गया हो लेकिन 'फिर मिलेंगे' ने HIV/AIDS को लेकर लोगों की सोच बदलने में बड़ी भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: किंग और लव एंड वॉर को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, क्या दो पार्ट में फिल्म होगी रिलीज?

Salman Khan
Advertisment