/newsnation/media/media_files/2026/01/03/king-shah-rukh-khan-love-and-war-sanjay-leela-bhansali-film-going-to-release-in-two-parts-2026-01-03-17-32-57.jpg)
Photograph: (Instagram)
King-Love & War Film: बॉलीवुड में इस वक्त शाहरुख खान की फिल्म किंग और संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इंडस्ट्री के गलियारों में चर्चा तेज है कि ये दोनों ही मेगा बजट फिल्में अब दो पार्ट में रिलीज हो सकती हैं. मेकर्स इस फैसले पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं क्योंकि फिल्मों की कहानी, स्केल और स्टारकास्ट को देखते हुए एक ही पार्ट में सब कुछ समेटना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में दो हिस्सों में रिलीज करना एक सेफ और स्मार्ट प्लान माना जा रहा है.
पनाया धुरंधर वाला पैंतरा
खबरों के मुताबिक, अगर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म किंग और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की लव एंड वॉर दो पार्ट में आती हैं तो दोनों पार्ट्स के बीच करीब छह महीने का गैप रखा जा सकता है. इससे दर्शकों की एक्साइटमेंट बनी रहेगी और बॉक्स ऑफिस पर भी लगातार चर्चा होती रहेगी. साथ ही, बड़े बजट की वजह से मेकर्स रिस्क कम करना चाहते हैं. एक पार्ट की कमाई और रिस्पॉन्स देखकर दूसरे पार्ट को और बेहतर तरीके से पेश कर सकते हैं. ये वजह है कि ये धुरंधर का फार्मूला अब बॉलीवुड में तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
Thank you @bhansali_produc 🥳
— chãos (@barfiitweets) January 2, 2026
First poster of “Love and War” is here ! #RanbirKapoor#AliaBhattpic.twitter.com/42LoVBy3qX
हालांकि, अभी इस प्लान पर फाइनल मुहर नहीं लगी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एडिटिंग टेबल पर बैठने के बाद ही तय होगा कि कहानी को दो हिस्सों में बांटना सही रहेगा या नहीं. 'लव एंड वॉर' में रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे बड़े सितारे हैं जबकि किंग में शाहरुख खान के साथ सुहाना खान और दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. अगर शाहरुख खान की फिल्म किंग और संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर दो पार्ट में आती हैं तो दर्शकों को लंबे वक्त तक एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: नए साल पर छाया खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना, नीलम गिरी संग जमी एक्टर की जोड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us