Amitabh Bachchan News: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पैतृक गांव बाबूपट्टी एक बार फिर चर्चा में है. गांव में स्थित हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल लाइब्रेरी अपनी जर्जर हालत के चलते अब इतिहास बनने जा रही है. इमारत की छत से पानी टपकने और दीवारों में गहरी दरारें पड़ने के कारण प्रशासन ने इसे खतरनाक घोषित कर दिया है. ग्राम पंचायत द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को लाइब्रेरी के ध्वस्तीकरण के लिए पत्र भेज दिया है. प्रशासन का कहना है कि मौजूदा भवन आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है.
2006 में जया बच्चन ने किया था उद्घाटन
गौरतलब है कि इस लाइब्रेरी का उद्घाटन साल 2006 में जया बच्चन और दिवंगत नेता अमर सिंह द्वारा किया गया था.
ये भी पढ़ें: जय भानुशाली को ट्रोल करने पर भड़की माही विज, गुस्सा जाहिर करते हुए बोलीं- 'हमारे बच्चे अनाथ नहीं हुए'