/newsnation/media/media_files/2026/01/09/mahhi-vij-on-jay-bhanushali-2026-01-09-15-03-24.jpg)
Mahhi Vij on Jay Bhanushali
Mahhi Vij on Jay Bhanushali: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल माही विज और जय भानुशाली को लेकर लंबे समय से तलाक की अटकलें लगाई जा रही थीं. वहीं इन अफवाहों के बाद दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने डिवोर्स को कंफर्म कर दिया है. जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे और कयास लगाए जाने लगे.
इसी बीच जय भानुशाली के कुछ पुराने वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, जिन्हें लेकर कुछ यूजर्स ने यह दावा करना शुरू कर दिया कि जय अपनी पत्नी का सम्मान नहीं करते थे और यही उनके रिश्ते के टूटने की वजह बनी. इसके चलते जय को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया. ऐसे में माही विज ने इन सब पर अपनी नाराजगी जताई है.
माही विज ने जताई नाराजगी
जी हां, इन सभी बातों पर माही विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक व्लॉग के जरिए माही ने साफ शब्दों में कहा कि तलाक लेने का फैसला उन्होंने और जय ने आपसी सहमति से लिया है. वहीं उन्होंने अफवाहें फैलाने वालों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “आप लोग अब गंदगी फैला रहे हैं.” व्लॉग की शुरुआत में माही ने कहा, “हां, मेरा और जय का तलाक हो गया है, लेकिन हम आज भी अच्छे दोस्त हैं.” उन्होंने आगे बताया कि वह और जय दोनों ही शांत स्वभाव के लोग हैं और उन्हें ड्रामा या झगड़े पसंद नहीं हैं. इसी वजह से उन्होंने यह तय किया कि अलग-अलग रास्तों पर जाना ही बेहतर होगा.
बच्चों को गोद लेने पर उठे सवालों का जवाब
माही ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे उन सवालों पर भी जवाब दिया, जिनमें पूछा जा रहा था कि जब तलाक ही लेना था तो बच्चों को गोद क्यों लिया. इस पर माही ने कहा, “हमारा बैंक अकाउंट खाली नहीं हुआ है. हम अपने बच्चों की देखभाल कर सकते हैं.ऐसा नहीं है कि जय सब छोड़कर चला गया है या मेरे पास कुछ नहीं है.” उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके तीनों बच्चे पहले की तरह ही अच्छी जिंदगी जिएंगे और उनकी परवरिश में किसी तरह की कमी नहीं होगी.
बच्चों के लिए बनेगी मिसाल
माही ने कहा कि यह फैसला उनके बच्चों के लिए एक अच्छी मिसाल बनेगा. “अगर चीजें ठीक नहीं चल रही हों, तो जरूरी नहीं कि रिश्ता खत्म करते वक्त उसे गंदगी, कोर्ट-कचहरी या बच्चों तक घसीटा जाए.” माही का मानना है कि उनके बच्चे बड़े होकर इस बात पर गर्व करेंगे कि उनके माता-पिता ने एक-दूसरे का सम्मान करते हुए रिश्ते को शांति से खत्म किया. लास्ट में माही ने साफ किया कि वह और जय हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे और बच्चों की जिम्मेदारी बराबरी से निभाएंगे. उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि बच्चे अनाथ हो गए हैं या सड़क पर आ गए हैं. उन्हें वही सब मिलेगा, जो बच्चों को मिलना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: यश का नाम Toxic फिल्म में रखा गया है RAYA, जानिए क्या होता है इसका मतलब?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us