/newsnation/media/media_files/2026/01/09/toxic-1-2026-01-09-14-06-15.jpg)
Toxic
Toxic Actor Raya Name Meaning: साउथ सुपरस्टार यश की फिल्मों का दर्शक लंबे समय से इंतजार करते हैं और अब ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. जी हां, उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को रिलीज होने जा रही है. ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के बाद करीब चार साल के लंबे अंतराल के बाद यश बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिस वजह से फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
वहीं 8 जनवरी को यश के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का धांसू टीजर रिलीज किया गया, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. टीजर में यश बेहद खूंखार और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसने दर्शकों को चौंका दिया है. फिल्म में यश के किरदार का नाम ‘राया’ बताया गया है, जिसे लेकर फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है. तो ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर क्या है इस नाम का मतलब?
क्या है ‘राया’ नाम का मतलब?
टीजर सामने आने के बाद कई लोग ‘टॉक्सिक’ को “बड़ों के लिए एक फेयरीटेल” बता रहे हैं. इससे यह भी साफ होता है कि फिल्म में किरदारों के नाम सोच-समझकर और प्रतीकात्मक रूप से चुने गए हैं. यश का किरदार नाम ‘राया’ न सिर्फ सुनने में प्रभावशाली है, बल्कि इसके गहरे अर्थ भी हैं. संस्कृत में ‘राया’ का अर्थ राजा या शासक होता है, जो टीजर में दिखाए गए यश के प्रभावशाली और लीडर रूप पर पूरी तरह फिट बैठता है.
उनका अंदाज लीडरशिप, ताकत और नियंत्रण का प्रतीक नजर आता है. टीजर के आधार पर इस किरदार की तुलना इतिहास के मशहूर विजयनगर साम्राज्य के शासक कृष्णदेव राय से भी की जा रही है, जो अपनी रणनीतिक क्षमता और कुशल नेतृत्व के लिए जाने जाते थे. इसके अलावा ‘राया’ शब्द का एक और अर्थ प्रवाह, गति और धारा से भी जुड़ा है. यह एक ऐसी शक्ति का संकेत देता है जो निरंतर आगे बढ़ती रहती है और कभी रुकती नहीं, जो फिल्म के किरदार की मानसिकता और एक्शन को दर्शा सकता है.
स्टारकास्ट और निर्देशन
फिल्म ‘टॉक्सिक’ में यश के साथ तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा और रुक्मिणी वसंत अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है, जो अपनी अलग सोच और संवेदनशील कहानी कहने के लिए जानी जाती हैं. टीजर के दमदार प्रभाव के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘टॉक्सिक’ यश के करियर की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन चुकी है, और अब दर्शकों को इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us