/newsnation/media/media_files/2026/01/09/5-indian-films-in-oscar-2026-01-09-13-25-52.jpg)
Oscar 2026
5 Indian Films In Oscar: फिल्म जगत के सबसे मशहूर ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर हलचल तेज हो गई है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने 98वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए योग्य (Eligible) फिल्मों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 5 भारतीय फिल्मों को जगह मिलने से देशभर के सिनेमा प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. एकेडमी के अनुसार, इस साल कुल 317 फिल्में अलग-अलग कैटेगरी में ऑस्कर के लिए योग्य पाई गई हैं. ये संख्या पिछले साल की 323 फिल्मों की तुलना में थोड़ी कम है. इनमें से 201 फिल्मों को ‘बेस्ट पिक्चर’ कैटेगरी के लिए योग्य माना गया है, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.
भारत का दिखा दबदबा
इस बार एकेडमी के नए ‘डाइवर्सिटी स्टैंडर्ड्स’ के तहत सभी फिल्मों को एक विशेष फॉर्म भरना अनिवार्य था. बताया जा रहा है कि कई डॉक्यूमेंट्री और एनिमेटेड फिल्मों के निर्माताओं ने इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया, जिसके चलते ‘के-पॉप डेमन हंटर्स’ जैसी चर्चित एनिमेटेड फिल्म भी मुख्य सूची से बाहर रह गई. इसके विपरीत, भारतीय फिल्मों की मजबूत मौजूदगी ने इस साल की लिस्ट में भारत का दबदबा साफ तौर पर दिखा दिया है.
-ये हैं ऑस्कर रेस में 5 भारतीय फिल्में-
1. कांतारा: चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म अपनी जड़ों से जुड़ी कहानी और शानदार प्रेजेंटेशन के कारण पहले ही दर्शकों और समीक्षकों की सराहना बटोर चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन के बाद अब यह फिल्म ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल हो गई है.
2. दशावतार
मराठी फिल्म ‘दशावतार’ ने अपनी अनूठी थीम से सभी को चौंका दिया है. कोंकण की पारंपरिक लोककला ‘दशावतार’ और माइनिंग बिजनेस से जुड़ी सामाजिक समस्याओं को जोड़ती यह फिल्म सांस्कृतिक और समकालीन मुद्दों का प्रभावशाली मिश्रण पेश करती है.
3. तन्वी द ग्रेट
अनुपम खेर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपनी सादगी और भावनात्मक गहराई के लिए चर्चा में है. इसे ‘दिल को छू लेने वाला सिनेमा’ कहा जा रहा है, जिसने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बनाई है.
4. होमबाउंड
‘होमबाउंड’ इस साल भारत की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं.
5. सिस्टर मिडनाइट
हालांकि यह फिल्म एक यूके प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई है, लेकिन इसकी कहानी पूरी तरह भारतीय संदर्भों से जुड़ी है. ब्रिटिश-इंडियन निर्देशक करण कंधारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राधिका आप्टे, अशोक पाठक और छाया कदम प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
नॉमिनेशन का इंतजार
योग्य फिल्मों की लिस्ट में शामिल होना ऑस्कर जीतने की दिशा में पहली सीढ़ी माना जाता है. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इन पांच भारतीय फिल्मों में से कौन-सी फिल्में अंतिम नॉमिनेशन लिस्ट तक पहुंच पाती हैं. हालांकि, इतना तय है कि इन फिल्मों की मौजूदगी यह साबित करती है कि भारतीय सिनेमा का कंटेंट अब वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना चुका है.
ये भी पढ़ें: The Raja Saab X Review: प्रभास की 'द राजा साब' ने जीता दिल, जानें दर्शकों को कैसी लगी ये फिल्म?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us