अगले साल भारत में लॉन्च होगी BMW M440i Convertible कार, जानें क्या हो सकती है कीमत?

BMW India अगले साल भारतीय बाजार में अपनी BMW M440i xDrive Convertible कार लाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस कार की क्या कीमत हो सकती है.

author-image
Akansha Thakur
New Update

BMW India अगले साल भारतीय बाजार में अपनी BMW M440i xDrive Convertible कार लाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस कार की क्या कीमत हो सकती है.

BMW M440i Convertible: लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW Indiaअगले साल भारतीय बाजार में अपनी BMW M440i Convertible कार लाने की तैयारी कर रही है. Z4 के वैश्विक स्तर पर आने की संभावना के साथ तत्काल सक्सेसर की भारत में आने की कोई योजना नहीं है जबकि BMW M440i Convertible को 2026 में पेश किया जा सकता है. ये कार गतिशील प्रदर्शन, आकर्षक डिजाइन और एक आदर्श मेल इसके इंजन की गर्जना से लेकर इसकी सटीक हैंडलिंग तक, हर ड्राइव एक रोमांचकारी अनुभव देती है. ऐसे में चलिए हम आपको इस वीडियो में इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में बताते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ather Rizta की बिक्री में जबरदस्त उछाल! पलक झपकते ही 2 लाख घरों तक पहुंच गया ये स्कूटर

BMW M440i Convertible BMW M440i Convertible Price
Advertisment