Ather Rizta की बिक्री में जबरदस्त उछाल! पलक झपकते ही 2 लाख घरों तक पहुंच गया ये स्कूटर

Ather Rizta: देश में तेजी से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में एक मॉडल ने कमाल कर दिया है. एथर एनर्जी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की 2 लाख यूनिट बेचने की उपलब्धि हासिल की है.

author-image
Akansha Thakur
New Update

Ather Rizta: देश में तेजी से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में एक मॉडल ने कमाल कर दिया है. एथर एनर्जी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की 2 लाख यूनिट बेचने की उपलब्धि हासिल की है.

Ather Rizta Scooter: भारतीय इलेक्ट्रिकटू-व्हीलरसेगमेंट में कुछ मॉडल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें एस एक एथररिज्टा भी है. रिज्टा ने हाल ही में 2 लाख की बिक्री के माइलस्टोन तक पहुंच गया है. एथरएनर्जी ने बताया है कि उसके रिज्टाइलेक्ट्रिकस्कूटर की बिक्री 2 लाख का आंकड़ा पार कर गई है. यह फैमिलीइलेक्ट्रिकस्कूटर भारत में नए रिकॉर्ड बना रहा है. लंबी रेंज, प्रैक्टिकल डिज़ाइन और किफायती कीमत की वजह से Riztaग्राहकों की पहली पसंद बन चुका है. आखिर बिक्री इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही है? चलिए आपको इस वीडियो में बताते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Tata Sierra ने बनाया नया रिकॉर्ड, 29.9 kmpl की धांसू माइलेज के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनाई जगह

Ather Rizta Scooter Ather Rizta Break Record
Advertisment