New Update
BMW F 450 GS: BMW F 450 GS का निर्माण भारत में किया जाएगा और इसे 100 से अधिक वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाएगा. यह बाइक G 310 GS की जगह लेगी, जिसे BMW Motorrad और TVS Motor Company की साझेदारी के तहत बनाई गई थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
BMW F 450 GS: BMW F 450 GS का निर्माण भारत में किया जाएगा और इसे 100 से अधिक वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाएगा. यह बाइक G 310 GS की जगह लेगी, जिसे BMW Motorrad और TVS Motor Company की साझेदारी के तहत बनाई गई थी.
BMW F450 GS:साल आखिरी महीना दिसंबर 2025 टूव्हीलर खरीदने वालों के लिए बेहद खास होने वाला है. महीने के आखिर तक भारत में एक नई बाइकलॉन्च होने की तैयारी में है.बिल्कुल नई BMW F450 GS ब्रांड की नवीनतम मिड-कैपेसिटीएडवेंचरबाइक के रूप में भारत में आने के लिए तैयार है. इस वीडियो में, हम इसके डिज़ाइन, फीचर्स, चेसिस, इंजन परफॉर्मेंस, संभावित कीमत और यह एडवेंचरबाइक किन लोगों के लिए है, इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे. अगले महीने भारत में लॉन्च होने से पहले आपको इसके बारे में सब कुछ पता होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Kia की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार EV2 इस दिन करेगी एंट्री, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स और बैटरी ऑप्शन