Bihar News: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गए हैं. 45 साल के नितिन नवीन लगातार राज्यों का दौरा कर रहे हैं और संगठन को नई दिशा देने में जुटे हैं. उन्होंने साफ संदेश दिया है कि पार्टी में आगे वही बढ़ेगा, जो काम करेगा. उनका कहना है कि राजनीति में शॉर्टकट का कोई रास्ता नहीं होता, यह लंबी दौड़ का काम है और इसके लिए धैर्य और मेहनत जरूरी है.
माना जा रहा है कि नितिन नवीन अपनी नई टीम में युवाओं और महिलाओं को ज्यादा मौका दे सकते हैं. साथ ही अनुभवी नेताओं को भी संगठन में बनाए रखने की रणनीति होगी, ताकि संतुलन बना रहे. संगठन महामंत्री बीएल संतोष के बने रहने की संभावना है, जबकि कुछ पुराने चेहरे भी टीम में रह सकते हैं.
नितिन नवीन की पहली बड़ी परीक्षा इसी साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होंगे. इन्हीं चुनावों से तय होगा कि उनका नेतृत्व कितना असरदार साबित होता है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: देखिए, बेतिया महाराज स्टेडियम में 46 दुकानों पर क्यों चला बुलडोजर