Bihar Weather Update: बिहार में बढ़ गई सर्दी, देखिए सबसे ठंडा कौन सा जिला?

Bihar Weather Update: घने कुहासे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ हवा के चलते तापमान में और गिरावट हो सकती है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar Weather Update: घने कुहासे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ हवा के चलते तापमान में और गिरावट हो सकती है.

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. पछुआ हवा चलने की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में खासकर दक्षिण और पूर्वी बिहार में ठंड और बढ़ेगी. साथ ही कई इलाकों में घना कुहासा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता पर भी असर पड़ेगा.

Advertisment

सबौर और भागलपुर इस समय सबसे ठंडे स्थान बने हुए हैं. भागलपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इतनी कम ठंड के कारण लोगों को सुबह-शाम अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. कई जगह आम लोगों के रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं.

घने कुहासे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ हवा के चलते तापमान में और गिरावट हो सकती है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. राज्य के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक ठंड और कुहासा जारी रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: मनीषा रानी ने पवन सिंह के साथ शेयर की स्पेशल पोस्ट, पावर स्टार को बताया बिहार का शेर

Bihar News
Advertisment