Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला. जहां दानापुर इलाके में एक तेज रफ्तार थार ने बेकाबू होकर कई लोगों को कुचल दिया. उसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल लोगं को अस्पताल में भर्ती कराया.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, पटना के दानापुर इलाके में बुधवार रात रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बेकाबू थार कार ने छह लोगों को कुचल दिया. उसके बाद नाराज लोगों ने थार में आग लगा दी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 11:00 बजे राजधानी पटना में तेज रफ्तार थार ने कई लोगों को कुचल दिया. इस दौरान थार ने दो मोटरसाइकिल और दो साइकिल वालों को कुचल दिया. हालांकि घटना में किसी की मौके पर मौत नहीं हुई. चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. चारों लोगों को पीएमसीएच में एडमिट किया गया था. उसके बाद निजी अस्पतालों में एडमिट किया गया है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में रूम हीटर का फिलामेंट टूटने से फैली जहरीली गैस, देवदूत बनकर पुलिस वालों ने बचाई चार जिंदगियां, CCTV फुटेज आया सामने