मुंगेर में रूम हीटर का फिलामेंट टूटने से फैली जहरीली गैस, देवदूत बनकर पुलिस वालों ने बचाई चार जिंदगियां, CCTV फुटेज आया सामने

Bihar News: नए साल की रात मुंगेर में बड़ा हादसा टल गया. डायल-112 और कासिम बाजार थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक ही परिवार के चार लोगों की जान बच गई.

Bihar News: नए साल की रात मुंगेर में बड़ा हादसा टल गया. डायल-112 और कासिम बाजार थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक ही परिवार के चार लोगों की जान बच गई.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Bihar News

Bihar News

Bihar News: कहते हैं कि जब तक जीवन की डोर मजबूत होती है, मौत भी पास आकर लौट जाती है. नए साल की रात मुंगेर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर मोहल्ले में एक घर के अंदर अचानक जानलेवा हालात बन गए. रूम हीटर के फिलामेंट में खराबी आने से जहरीली गैस फैल गई। घर में मौजूद चंद्रशेखर साहु, उनकी पत्नी रीता देवी, बेटा रितेश कुमार और बहू प्रीति कुमारी एक-एक कर बेहोश हो गए.

Advertisment

डायल-112 पर आई सूचना

31 दिसंबर और 1 जनवरी की मध्यरात्रि डायल-112 पर कॉल आई. कॉलर ने बताया कि घर के अंदर चार लोग अजीब हालत में हैं और आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा. सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम महज पांच मिनट में मौके पर पहुंच गई. हालात गंभीर थे और समय बेहद कम.

खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुई पुलिस

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप भी तुरंत मौके पर पहुंचे. जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस ने सीढ़ी लगाकर खिड़की का शीशा तोड़ा और घर में प्रवेश किया. अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था. चारों लोग बेसुध पड़े थे और हीटर चालू हालत में था. कमरे में दम घुटने जैसी स्थिति थी.

समय पर अस्पताल पहुंचाया

पुलिस ने बिना देरी किए सभी को अपने वाहन से मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया. करीब 30 मिनट के भीतर चारों की हालत स्थिर हो गई. समय पर इलाज ने बड़ा हादसा टाल दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस की तेजी और इंसानियत की तारीफ हो रही है. मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि डायल-112 टीम और कासिम बाजार थाना पुलिस की सूझबूझ से चार जिंदगियां बचाई जा सकीं. उन्होंने बताया कि इस सराहनीय कार्य के लिए सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

मानवता की मिसाल बनी मुंगेर पुलिस

नए साल के पहले ही दिन मुंगेर पुलिस ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ कानून की रक्षा तक सीमित नहीं है. जरूरत पड़ने पर वह आम लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आती है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिस की तत्परता साफ नजर आती है.

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब प्रदेश में सीनियर सिटीजन को घर पर मिलेंगी मेडिकल सुविधाएं

Bihar News Bihar news in Hind
Advertisment